12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूवीके कॉलेज में परीक्षा अवधि के दौरान भी नियमित रूप से चलेगी कक्षाएं

यूवीके कॉलेज में परीक्षा अवधि के दौरान भी नियमित रूप से चलेगी कक्षाएं

महाविद्यालय से संबंधित सभी प्रकार के होंगे काम

मधेपुरा.

स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गयी. परीक्षा को लेकर यूवीके कॉलेज कडामा आलमनगर में पांच महाविद्यालयों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इस दौरान प्रधानाचार्य डॉ माधवेंद्र झा ने बताया कि परीक्षा अपने पूर्व निर्धारित समय अनुसार चलेगी. उससे पूर्व ही सभी विभाग अध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि वह प्रातःकालीन समय में प्रत्येक दिन वर्ग संचालन करें. प्रधानाचार्य ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा अभी तक स्नातक सेमेस्टर में किसी भी प्रकार के नामांकन की तिथि के विस्तारित कारण की सूचना प्राप्त नहीं हुई है. इसलिये नामांकन संबंधित कार्य नहीं होगा. विश्वविद्यालय द्वारा अलग से अधिसूचना उपरांत यदि 75 प्रतिशत उपस्थिति सत्र में समायोजन हो तो लिया जा सकेगा. पुस्तकालय प्रभारी पूर्व के भांति प्रत्येक रविवार को 11 बजे से दो बजे तक मैजर व माइनर विषयों का स्टडी मटेरियल निःशुल्क उपलब्ध करायेंगे एवं इसकी प्राविष्यतिया छात्र-छात्रा के लाइब्रेरी बुक में करेंगे. माह के दूसरे रविवार सभी विभागीय शिक्षक एक दिन के परिभ्रमन की योजना बनायेंगे, जिसमें सारी व्यवस्था संबंधित विभाग से होगा. राष्ट्रीय सेवा योजना पदाधिकारी प्रत्येक रविवार को दो घंटे का माय भारत पोर्टल पर पंजीयन व चिन्हित की गयी. बस्तियों में रेगुलर एक्टिविटज के तहट अवेयरनेस प्रोग्राम चलायेंगे. परीक्षा अवधि में शार्ट टर्म विंटर कैंप निःशुल्क होगा. इसके निःशुल्क पंजीयन के लिए आइटीसेल लिंक छात्र-छात्राओं को उपलब्ध करायेंगे. प्रत्येक रविवार को महाविद्यालय शिकायत पेटी से प्राप्त शिकायतों को महाविद्यालय शिकायत निवारण समिति सुक्षमता से देखेगी व उन समस्याओं के समाधान को लेकर प्रयास किया जायेगा. माह के अंतिम सप्ताह में पीबीएफ से छात्र-छात्राओं को सहयोग, मेडिकल कैंप तथा अन्य आवश्यक शिविर लगाये जायेंगे. इसका वीडियो भी महाविद्यालय वेबसाइट पर अपलोड करेंगे ताकि आगामी माह नैक बंगलोर पोर्टल पर वार्षिक प्रतिवेदन सांगरित किया जा सके. सभी छात्र-छात्राओं को नेक अक्करीडेटेड कॉलेज ग्रेड की जानकारी पूर्ववरती छात्र, राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेवक महाविद्यालय अकादमिक कमेटी देते रहेंगे. प्रत्येक सप्ताह छात्र-छात्राओं को आधे घंटे का नैतिक शिक्षा शिविर ग्रुप वाइज आयोजित किया जाय, जिसमें मोबाइल के दुरूपयोग से बचने, पुस्तकालय का लाभ लेने की जानकारी दी जायेगी.

.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel