गम्हरिया. थाना क्षेत्र के दुलार पिपराही पंचायत वार्ड नंबर पांच में गड्ढे में डूबने से सात वर्षीय बालक आर्यन कुमार की डूबकर मौत शनिवार को हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक की मां बबीता देवी गांव के ही बगल में दुर्गा मंदिर पूजा करने जा रही थी. उसके पीछे-पीछे आर्यन जा रहा था. आर्यन को शौच लग गया. शौच के बाद गड्ढे में पानी से हाथ साफ करने लगा. इसी क्रम में पैर फिसल गया और गड्ढे में डूब गया. कुछ देर के बाद उसकी मां ने बच्चों की खोजबीन शुरू की, तो लोगों ने देखा कि एक बच्चा गड्ढे में डूबा है. जब तक लोग वहां पहुंचे, तब तक आर्यन की मौत हो चुकी थी. मृतक के पिता जयप्रकाश यादव का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. घटना से गांव में मातम छा गया है. थानाध्यक्ष अकमल हुसैन ने बताया कि डूबने की सूचना मिलते ही घटनास्थल पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मौके पर मौजूद लोगों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

