सिंहेश्वर. सिंहेश्वर-सुपौल मुख्य मार्ग एसएच 66 पर शनिवार को पटना से आ रही यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर बिजली पोल से टकरा गयी. हालांकि इस घटना में बस चालक सहित अन्य सभी सवारी बाल-बाल बच गये. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बस जो पटना से चलकर मधेपुरा तक जाती है. शनिवार की सुबह कलवाड़ा के समीप पैदल चल रहे राहगीरों को बचाने में अनियंत्रित हो गयी. इस बीच वह बस सड़क किनारे बिजली पोल से टकरा गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

