मधेपुरा. एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडॉ में आयोजित 38वें अंतर विश्वविद्यालय राष्ट्रीय युवा उत्सव प्रतियोगिता 2024-25 के लिए भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय की टीम को बीएनएमयू कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा ने शुक्रवार को रवाना किया. विश्वविद्यालय की टीम पहली बार अंतर विश्वविद्यालय राष्ट्रीय युवा उत्सव प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है. भाषण प्रतियोगिता के अंतर्गत पूजा कुमारी पूरे देश के चार जोन के विश्वविद्यालयों के प्रतिभागियों के बीच बीएनएमयू का प्रतिनिधित्व करेंगी. टीम का मैनेजर आरएम कॉलेज की वरिष्ठ सहायक प्राध्यापिका डॉ कविता कुमारी को बनाया गया है. क्रीड़ा व सांस्कृतिक परिषद के निदेशक डॉ मो अबुल फज़ल व संयुक्त सचिव डॉ जैनेंद्र कुमार ने बताया कि एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडॉ में प्रतियोगिता का आयोजन तीन मार्च से सात मार्च तक होना है. इससे पहले ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी एसोसिएशन (एआईयू) द्वारा सिस्टर निवेदिता यूनिवर्सिटी कोलकाता में आठ जनवरी से 12 जनवरी तक आयोजित 38वें ईस्ट जोन युवा महोत्सव 2024- 25 में बीएनएमयू की पूजा कुमारी ने इतिहास रचते हुये ईस्ट जोन की 47 विश्वविद्यालयों के बीच भाषण प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया. 33 साल के इतिहास में यह पहला मौका था जब विश्वविद्यालय ने ईस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में कोई पदक हासिल किया. एआईयू के नियमानुसार हरेक विधा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलता है. बीएनएमयू कुलपति प्रो डॉ विमलेंदु शेखर झा ने टीम को रवाना करते हुए इसे विश्वविद्यालय के लिए उपलब्धि बताया. उन्होंने उम्मीद जताई कि टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी अच्छा प्रदर्शन करेगी. टीम को विदा करने के मौके पर कुलसचिव प्रो डॉ बिपिन कुमार राय, अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो डॉ अशोक कुमार सिंह, कुलानुशासक डॉ विमल सागर, वित्त पदाधिकारी डॉ सुनील सिंह, वित्त परामर्शी चतुर किस्कू, परीक्षा नियंत्रक डॉ शंकर कुमार मिश्रा, अमित कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है