12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए बीएनएमयू की टीम रवाना

पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए बीएनएमयू की टीम रवाना

मधेपुरा. कीट यूनिवर्सिटी उड़ीसा में 11 से 22 फरवरी तक आयोजित पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय की टीम मंगलवार को रवाना हो गयी. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय को आयोजक यूनिवर्सिटी द्वारा पूल सी में रखा गया है, जहां इनका पहला मैच पश्चिम बंगाल की वर्धमान यूनिवर्सिटी से होगा. लीग मैच 20-20 ओवरों का खेला जायेगा. विश्वविद्यालय क्रीड़ा व सांस्कृतिक परिषद के निदेशक डाॅ अबुल फजल व संयुक्त सचिव डाॅ जैनेंद्र कुमार ने बताया कि इससे पहले टीम का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर बीएसएस कॉलेज सुपौल में लगाया गया था. इसी प्रशिक्षण शिविर के आधार पर अंतिम 16 खिलाड़ियों का चयन किया गया. बीएनएमयू कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा ने टीम को शुभकामना देते हुए सभी खिलाड़ियों को अनुशासन व टीम भावना के साथ खेलने की सलाह दी. मौके पर बीएनएमयू कुलसचिव प्रो बिपिन कुमार राय, अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो अशोक कुमार सिंह, कुलानुशासक डाॅ विमल सागर, वित्त पदाधिकारी डाॅ सुनील सिंह, परीक्षा नियंत्रक डाॅ शंकर कुमार मिश्रा, बीएसएस कॉलेज के प्राचार्य डाॅ सुधीर कुमार सिंह, पूर्व प्राचार्य डाॅ संजीव कुमार, क्रीड़ा प्रभारी डाॅ सुजीत कुमार वत्स, नवनीत कुमार ने टीम को शुभकामना दी. टीम में कप्तान अनिकेत कुमार, उप कप्तान बीरेंद्र कुमार मिंशु, विकेट कीपर सत्यम कुमार, अस्मित राज, मो साहिल राज, रौशन कुमार, शिव कुमार, अभिषेक झा, अजीत कुमार, विक्की कुमार, उत्सव कुमार, आरव राज, मो मीमतुल, मनजीत कुमार, विश्वनाथ कुमार व सचिन कुमार, पुरुष्कर कुमार झा, मोहित कुमार सहनी, शिवम कुमार, मैनेजर डाॅ कपिलदेव पासवान, हेड कोच रेवती रमन झा, कोच रौशन कुमार सिंह धोनी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel