20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएनएमयू : 19 दिनों में हटाये गये 57 कर्मी

बीएनएमयू : 19 दिनों में हटाये गये 57 कर्मी

प्रतिनिधि, मधेपुरा भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीते 19 दिनों में 57 कर्मियों को नौकरी से हटा दिया. पत्र जारी होने के बाद 57 कर्मियों की परेशानी बढ़ गयी है. दो पत्र जारी कर हटाये गये 57 कर्मी मालूम हो कि 16 जुलाई 2024 को बीएनएमयू कुलसचिव डाॅ बिपिन कुमार राय के द्वारा पत्र जारी कर 17 कर्मी यानी सात तृतीय वर्गीय कर्मी व 10 चतुर्थ वर्गीय कर्मी से कार्य नहीं लेने का आदेश दिया गया था. इसके बाद तीन अगस्त 2024 को कुलसचिव ने पुनः पत्र जारी कर 40 कर्मियों को भी कार्य से हटा दिया गया है. 41 दिन पहले कार्य पर रखे गये थे 40 कर्मी मालूम हो तीन अगस्त 2024 को बीएनएमयू कुलसचिव द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि 21 जून 2024 को बीएनएमयू प्रशासन द्वारा तत्कालीन बीएनएमयू कुलसचिव डाॅ मिहिर कुमार ठाकुर के हस्ताक्षर से अधिसूचना जारी की गयी थी, जिसमें 40 कर्मियों को पांच कोटि में दैनिक पारिश्रमिकभोगी कर्मी के रूप में रखा गया था, उसे अपरिहार्य कारणों से 31 जुलाई 2024 के अपराह्न से निरस्त कर दिया गया है. यानी 41 दिन पहले जिन 40 कर्मियों को कार्य पर रखा गया था, उसे हटा दिया गया है. कार्य से हटाये गये 18 अकुशल कामगार कर्मी कार्य से हटाये गये 18 अकुशल कामगार कोटि में विश्वविद्यालय बस के अरविंद ठाकुर, कुलपति आवास के बिनोद कुमार बिमल, विश्वविद्यालय अतिथिशाला व परीक्षा विभाग के प्रभात कुमार रंजन, सुरक्षा कर्मी मिथिलेश कुमार, रूदल सहनी, प्रसाद मुखिया, सिकंदर मुखिया, अनिल कुमार, बोकू राम व केशव कुमार, सफाई कर्मी पंकज मल्लिक व गणेश्वर मुखिया, माली भूपेंद्र मुखिया, कुलसचिव कार्यालय व एनएसएस कार्यालय के योगेंद्र कुमार, कुलपति आवास के श्याम सुंदर कुमार, कुलपति आवास व कुलसचिव कार्यालय के रौशन कुमार, स्थापना शाखा के सुनील कुमार व परीक्षा विभाग के दिलीप कुमार शामिल हैं. हटाये गये आठ अर्धकुशल कामगार कर्मी कार्य से हटाये गये आठ अर्धकुशल कामगार कोटि में विश्वविद्यालय वाहन के किशन कुमार तिवारी व राजनारायण कुमार, विश्वविद्यालय बस के अमित कुमार, क्रीड़ा विभाग की राकेश कुमार, विश्वविद्यालय मुख्य द्वार के मो सलीम, कंप्यूटर ऑपरेटर बमबम कुमार, परीक्षा विभाग के पलटू यादव व दीपक कुमार शामिल हैं. हटाये गये नौ कुशल कामगार कर्मी कार्य से हटाये गये नौ कुशल कामगार कोटि में कंप्यूटर ऑपरेटर चंदन कुमार साह, मो फसीउद्दीन, देवाशीष कुमार, राजीव कुमार रंजन, मनीषा कुमारी व शोएब अख्तर, कुलसचिव कार्यालय के रजकिशोर कुमार, अकादमी शाखा के नीरज कुमार व स्थापना शाखा के गौरव कुमार शामिल हैं. हटाये गये चार अतिकुशल कामगार कर्मी कार्य से हटाये गये चार अतिकुशल कामगार कोटि में वित्त विभाग के जितेंद्र कुमार, अभियंत्रण शाखा के रितेश प्रकाश, वित्त विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर दिलबर आनंद व परीक्षा विभाग के अमरेश कुमार श्रीवास्तव शामिल हैं साथ ही कार्य से हटाये गये एक पर्यवेक्षीय/लिपिकीय कामगार कोटि में नोडल कार्यालय के रबिन कुमार साह शामिल हैं. 16 जुलाई को जारी पत्र में सात तृतीय वर्गीय कर्मी तृतीय वर्गीय कर्मियों में दर्शनशास्त्र विभाग के सुपेंद्र कुमार सुमन, अंग्रेजी विभाग के विवेकानंद भारती, राजनीतिशास्त्र विभाग के यतेंद्र कुमार मुन्ना, अर्थशास्त्र विभाग के दिनेश कुमार यादव, हिंदी विभाग के राजकिशोर कुमार, इतिहास विभाग के धर्मेंद्र व समाजशास्त्र विभाग के त्रिवेणी यादव शामिल हैं. 16 जुलाई को जारी पत्र में 10 चतुर्थ वर्गीय कर्मी चतुर्थवर्गीय कर्मियों में महाविद्यालय निरीक्षक कार्यालय (विज्ञान) में कार्यरत जयप्रकाश यादव, समाजशास्त्र विभाग के अशोक कुमार, अंग्रेजी विभाग के संजय कुमार, इतिहास के मनोज कुमार, विकास शाखा कार्यालय के गोपाल कुमार, दर्शनशास्त्र विभाग के वरुण कुमार, वित्त विभाग के राजीव कुमार रंजन व चंद्रकिशोर कुमार, अर्थशास्त्र विभाग के नागेश्वर यादव तथा हिंदी विभाग के सुनील कुमार शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें