27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साइकिल सेहत व पर्यावरण के लिए फायदेमंद

साइकिल सेहत व पर्यावरण के लिए फायदेमंद

घैलाढ़.

प्रखंड क्षेत्र के पालेश्वर झा उच्च विद्यालय गोठ बरदाहा में विश्व साइकलिंग दिवस मनाया गया, जिसका नेतृत्व जिला साइकिलिंग संघ के सचिव दीपक प्रकाश रंजन ने किया. उन्होंने बताया कि हर साल तीन जून को विश्व साइकिल दिवस मनाया जाता है. इस दिन का उद्देश्य लोगों को साइकिल चलाने के फायदों के बारे में जागरूक करना है. साइकिल एक ऐसा साधन है, जिससे प्रदूषण नहीं होता. इसे चलाने से शरीर फिट रहता है. यह सस्ता और टिकाउ ट्रांसपोर्ट का विकल्प भी है. उन्होंने बताया कि संयुक्त राष्ट्र ने साल 2018 में वर्ल्ड बाइसाइकिल-डे मनाने की शुरुआत की थी. यूनाइटेड नेशन जनरल असेंबली ने तीन जून की तारीख को इसके लिए घोषित किया. साइकिल चलाना सेहत के लिए फायदेमंद है. यह एक बेहतरीन एक्सरसाइज है. सुबह के समय साइकिलिंग करने से वजन कंट्रोल में रहता है. तनाव कम होता है. शरीर की गतिविधि बढ़ती है. यह फिट रहने का आसान तरीका है. साइकिल पर्यावरण के लिए भी लाभदायक है.

इससे प्रदूषण नहीं होता. यह जेब पर भी भारी नहीं पड़ती. इसकी देखभाल आसान है. ट्रैफिक जाम से बचने का अच्छा विकल्प है. विश्व साइकिल दिवस पर कई संदेश दिए जाते हैं. जैसे- हर पैडल के साथ चलती है सेहत की ओर एक नई राह.चलो साइकिल से, फिटनेस भी मिलेगी और पृथ्वी भी मुस्कुराएगी. साइकिल है सादगी की पहचान और सेहत का वरदान.चलो पैडल मारें और पर्यावरण से रिश्ता फिर से जोड़ें. बचपन की याद और भविष्य की जरूरत, साइकिल है हर दौर की साथी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel