बिहारीगंज
प्रखंड के भोला पासवान शास्त्री डिग्री कॉलेज में पुर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस मनाया गया. इस अवसर पर कॉलेज के सचिव अखिलश कुमार ने उनके जीवनी पर प्रकाश डाला एवं कहा भोला पासवान शास्त्री जी एक ईमानदार व्यक्ति के साथ मिलनसार व्यक्ति थे.
मौके पर कॉलेज के प्राचार्य अतुलेश कुमार, कॉलेज के सचिव अखिलेश कुमार, प्रो कमल किशोर यादव, प्रो मदन मोहन, प्रो सुनील कुमार मेहता, प्रो अमोल यादव, प्रो साधना वर्मा, प्रो रामचंद्र सिह, प्रो शंकर कुमार, कॉलेज अन्य कर्मी छोटू कुमार, राघवेंद्र कुमार, पंकज कुमार के अलावे अन्य शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी जन्म दिन कार्यक्रम में शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

