ग्वालपाड़ा.
26 से 28 मई तक आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर पंचायतों में कैंप लगाया गया है. मंगलवार को बीडीओ मो शाएक आलम कैंप का जायजा लिया. मौके पर कार्यरत आशा, सेविका ममता झा, सहायिका बंदना देवी एवं अभियान में कार्यरत डाटा ऑपरेटर मौजूद थे. आशा फेसिलेटर पिंकी कुमारी ने भी आंगनबाड़ी केंद्र चार पर पहुंच कार्य का जायजा लिया. ज्ञात हो कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान कार्ड योजना जिससे गरीबों को पांच लाख तक के मुफ्त ईलाज मिलेगा. इस योजना का लाभ प्रथम फेज में चुनिंदा परिवारों को ही मिला था. बुधवार तक यह कार्य पूरा किया जायेगा. मौके पर मौजूद संजय कुमार सिंह, रंजू देवी, विजय कुमार सिंह, विनोद कुमार, सेविका बबीता कुमारी, आशा बेबी देवी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है