15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हर घर तिरंगा को लेकर निकाली गयी जागरूकता अभियान

हर घर तिरंगा को लेकर निकाली गयी जागरूकता अभियान

उदाकिशुनगंज. हरिहर साहा महाविद्यालय, उदाकिशुनगंज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा रैली निकाली गयी. तिरंगा रैली का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ जवाहर पासवान ने किया. तिरंगा रैली महाविद्यालय से निकलकर कॉलेज चौक डोहटवारी गांव होते हुए पुनः महाविद्यालय में संपन्न हुई. तिरंगा रैली के बीच स्वयंसेवक अपने हाथों में तिरंगा फहराते हुए भारत माता की जय के उद्घोष से वातावरण को देशभक्तिमय बना रहे थे. प्रधानाचार्य ने इस अवसर पर उन शहीदों को नमन किया. जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व बलिदान किया. उन्हीं के आदर्शों पर चलने के लिए स्वयंसेवकों तथा स्वयंसेविकाओं को प्रेरित करते कहा कि हमें अपने जीवन में ऐसे कार्य को अपनाना चाहिए, जो समाज और देश हित में सार्थक और लाभकारी सिद्ध हो. कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो सरवर मेंहदी ने कहा कि सभी स्वयंसेवक और स्वयंसेविकाएं अपना तिरंगे के साथ सेल्फी हर घर तिरंगा पोर्टल पर जाकर अपलोड करेंगे. जहां से उनको सर्टिफिकेट जनरेट हो जायेगा. कार्यक्रम में डॉ सुमन कुमार झा, डॉ पंकज कुमार, प्रो अरुण कुमार महतो, प्रो नागेश्वर, डॉ विश्वजीत प्रकाश, डॉ वरदराज, डॉ अमित कुमार मिश्रा, प्रो अरुण कुमार साह, डा दीपेश कुमार, डॉ अरविंद कुमार, चंदन कुमार, विकास कुमार सहित अन्य शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारियों के साथ गुलशन, शिवानी कुमारी, अन्नुप्रिया, मो आजाद, अंशु कुमारी, विवेखा कुमारी व अन्य शामिल थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel