कुमारखंड. मुहर्रम पर्व को लेकर श्रीनगर थाना अध्यक्ष राघवेन्द्र नारायण के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गयी. उन्होंने जन प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि शांति एवं सौहार्द के साथ पर्व मनाएं. इसके साथ ही उन्होंने दिशा निर्देश देते हुए कहा कि लाइसेंस प्राप्त करने के लिए 25 व्यक्ति का आधार कार्ड की छाया प्रति के साथ साथ मोबाइल नंबर व पासपोर्ट साइज का फोटो भी अनिवार्य रूप से देना होगा तभी लाइसेंस निर्गत की जायेगी. मौके पर उन्होंने कहा कि डीजे पर पूर्णरूपेण प्रतिबंध रहेगा. मौके पर एएसआई नागेन्द्र सिंह, सरपंच दाबिर दानिश,संजीत कुमार झा, विश्वनाथ साह, सुरेन्द्र साह, नरेश कुमार, वकील आलम, मो इजराइल, सरपंच चितरंजन सिंह, मो कपिल , मो हयात, सरपंच जहांगीर आलम, मो फयाज, सियाराम कुमार, मुखिया प्रतिनिधि नंदन शर्मा समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

