14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोलीबारी से व्यवसायियों में आक्रोश

गोलीबारी से व्यवसायियों में आक्रोश

पुरैनी. पुरैनी मुख्यालय में समाज कल्याण चौक से लेकर दुर्गा मंदिर चौक तक बुधवार की देर रात अपराधियों ने गोलीबारी की. इसके विराेध में गुरुवार को व्यवसायियों ने लगभग पांच घंटे तक दुकान बंद कर प्रदर्शन किया. व्यवसायियों ने बताया कि मुख्यालय के दुर्गा मंदिर चौक के पास स्थित डिस्को मोबाइल दुकान में पहले अपराधियों ने गोलीबारी की. इसके बाद अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गये. इससे व्यवसायी सकते में आ गये. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सदलबल के साथ अलग-अलग घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की. पुलिस को दो खोखा बरामद हुआ है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच की जा रही है. वहीं प्रदर्शन की सूचना के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह, अंचल अधिकारी ताबिश हसन, थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने आक्रोशित दुकानदारों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन दुकानदार जल्द से जल्द घटना में संलिप्त अपराधियों के गिरफ्तारी, प्रत्येक चौक-चौराहे व सार्वजनिक संस्थानों के पास सीसीटीवी लगाने, पुरैनी थाना में कमांडो दस्ते को बढ़ाने, बाजार के सभी चौक चौराहों पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की मांग की. वहीं उदाकिशुनगंज के एसडीएम एसजेड हसन ने दूरभाष के माध्यम से आक्रोशितों को समझाया. तब जाकर दुकानदारों मानने को तैयार हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel