11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हर हाल में एससी/एसटी वर्ग के लोगों तक पहुंचे सरकारी योजनाओं का लाभ : एसडीएम

उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र के सभी छह प्रखंड के 32 पंचायतों में बुधवार को अंबेडकर समग्र शिविर का आयोजन किया गया.

उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र के 32 जगहों पर लगाया गया आंबेडकर समग्र शिविर

एसडीएम ने शिविर का किया निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश

उदाकिशुनगंज, मधेपुरा. उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र के सभी छह प्रखंड के 32 पंचायतों में बुधवार को अंबेडकर समग्र शिविर का आयोजन किया गया. संबंधित पंचायत के मुखिया की अध्यक्षता में शिविर लगाया गया. शिविर में जिला स्तर पर गठित नोडल पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिए. उदाकिशुनगंज के मधुबन पंचायत अंतर्गत उदा ठाकुरबाड़ी में मुखिया पूजा कुमारी की अध्यक्षता में शिविर लगाया गया. जहां प्रशासनिक देखकर में शिविर संपन्न हुआ. शिविर के दौरान कुछ गड़बड़ी की बात भी सामने आया. मुखिया ने बताया कि नोडल पदाधिकारी गायब रहे. जबकि श्रम विभाग के कर्मी द्वारा लोगों से रूपया वसूलने की शिकायत मिली. उसके बाद कर्मी को हिदायत दिया गया. इस दौरान शिविर का निरीक्षण करने एसडीएम एसजेड हसन भी पहुंचे. उन्होंने शिविर में मौजूद अधिकारी और कर्मियों को जरूरी निर्देश दिए. वहीं शिविर में मौजूद लोगों से बातचीत की. एसडीएम ने बताया कि डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए एक दिवसीय विकास शिविर का आयोजन किया गया. इस प्रकार का शिविर हर पंचायत में लगाना है. शिविर बुधवार और शनिवार को लगाया जाना है. इस शिविर का उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाना और उन्हें आवश्यक प्रमाण पत्र व सेवाएं प्रदान करना है. कमजोर वर्ग के लोगों के गांव और टोले, मुहल्ले तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचें. सरकार की चिंता हर वर्ग के लोगों की है. प्रशासन सरकार की योजनाओं को धरातल पर पहुंचाने का काम कर रहे हैं. इसके तहत जाब कार्ड, वृद्धा पेंशन, विभिन्न तरह का प्रमाण पत्र आदि कामों के लिए शिविर के माध्यम से आवेदन लिया जा रहा है. प्राप्त आवेदन के आधार पर मामले का निष्पादन किया जाना है. उन्होंने बताया कि बुधवार को उदाकिशुनगंज के पांच, पुरैनी के चार, चौसा, आलमनगर व ग्वालपाड़ा के छह-छह बिहारीगंज के पांच जगहों पर शिविर लगाया गया. शिविर में राशनकार्ड,जांब कार्ड, वृद्धा पेंशन, जन्म प्रमाणपत्र, उज्जवला योजना आदि के लिए सैकड़ों आवेदन प्राप्त हुए. शिविर में मुखिया पूजा कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि प्रीतम मंडल,कार्यपालक सहायक, रोजगार सेवक, किसान सलाहकार, श्रम व स्वास्थ्य कर्मी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel