बिहारीगंज.
प्रखंड क्षेत्र बभंगामा में अखंड संकीर्तन समारोह को शुभारंभ मंगलवार को कलश शोभायात्रा के साथ शुरू हो गया. मेला कमेटी अध्यक्ष गुलाबचंद दास ने बताया कि अखंड संकीर्तन समारोह कार्यक्रम शुभारंभ कर्ण कुमार उर्फ टीपू मिश्रा ने किया. शोभायात्रा में 501 कन्याओं ने भाग लिया. कलश शोभायात्रा दुर्गा मंदिर परिसर से निकल कर मुख्य बाजार होते हुए पुन: दुर्गा मंदिर परिसर पहुंचा. मौके पर पंचायत समिति रुपेश पूर्व, रवि कुमार झा, किशोर कुमार यादव, अंकित कुमार, अखलेश वर्मा, संजीव कुमार, संतोष पोद्दार, वरुण कुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

