10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामनवमी को लेकर प्रशासन अलर्ट, डीएम व एसपी ने किया फ्लैग मार्च

रामनवमी को लेकर प्रशासन अलर्ट, डीएम व एसपी ने किया फ्लैग मार्च

मुरलीगंज. रामनवमी पर्व को लेकर प्रशासन अलर्ट है. शुक्रवार को जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह, पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह, एएसपी प्रमेंद्र भारती, अनुमंडल पदाधिकारी संतोष कुमार आदि ने दुर्गा स्थान चौक पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. वहीं फ्लैग मार्च किया. इस दौरान आमजन से शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील की गयी.

प्रशासन का संदेश-कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं

डीएम ने कहा कि रामनवमी के अवसर पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. उन्होंने आमजन से आपसी भाईचारे व सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की. वहीं पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह ने स्पष्ट किया कि किसी भी तरह के उपद्रव, विवाद या अवांछनीय गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि जिले में डीजे को जब्त किया जा रहा है तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरती जा रही है.

अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर रहेगी पैनी नजर

एसपी ने कहा कि रामनवमी को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए अपराधी प्रवृत्ति के लोगों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा रही है. उन्होंने बताया कि असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी व शांति व्यवस्था भंग करने की किसी भी कोशिश को सफल नहीं होने दिया जायेगा. साथ ही, संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है.

डीएम ने किया विभिन्न प्रखंडों का दौरा

डीएम ने बताया कि रामनवमी पर्व को लेकर प्रशासनिक सतर्कता बरती जा रही है. उन्होंने ग्वालपाड़ा, उदाकिशुनगंज , बिहारीगंज सहित जिले के कई प्रखंडों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने संबंधित थानों के पुलिस पदाधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को सतर्क रहने और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी करने को कहा गया है.

शांति समिति की बैठक और जनजागरूकता अभियान

प्रशासन द्वारा विभिन्न स्थानों पर शांति समिति की बैठक आयोजित कर स्थानीय नागरिकों, समाजसेवियों और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से चर्चा की जा रही है. प्रशासन ने सभी समुदायों से शांति व भाईचारा बनाए रखने की अपील की है. इसके अलावा, सोशल मीडिया पर अफवाहों और भ्रामक सूचनाओं के प्रसार को रोकने के लिए भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है. अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी.

चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती

रामनवमी को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.. संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है. साथ ही, प्रमुख चौक-चौराहों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को हर स्थिति पर नजर रखने के निर्देश दिये गये हैं.लोगों से अधिकारियों ने की अपील

जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और शांति बनाये रखें. अगर कोई संदिग्ध गतिविधि या घटना नजर आती है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. प्रशासन ने यह भी आश्वासन दिया है कि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है.

वहीं डीएम ने कहा कि आयोजन निश्चित रूप से ही अपनी शोभायात्रा निकलेंगे अन्यथा दिशा निर्देश के खिलाफ अगर वह जाते हैं तो उन पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. रामनवमी के अवसर पर जिले में शांति और सौहार्द बना रखें, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. पुलिस व प्रशासन की सख्त निगरानी में यह पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel