18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा की बैठक में सेवा पखवारा व जनसंपर्क अभियान की बनी कार्य योजना

भाजपा की बैठक में सेवा पखवारा व जनसंपर्क अभियान की बनी कार्य योजना

भाजपा का सेवा पखवारा 17 से, कार्यकर्ताओं ने की तैयारी को लेकर बैठक

उदाकिशुनगंज .

भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा पखवारा व घर-घर जनसंपर्क अभियान की सफलता को लेकर मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित आंबेडकर पुस्तकालय प्रांगण में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दीपक यादव व संचालन नगर मंडल अध्यक्ष हरिलाल मंडल ने किया. इसमें पार्टी की तरफ से 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक सेवा पखवारा आयोजित करने की योजना बनायी गयी. प्रदेश मंत्री व कार्यक्रम संयोजक अरुण मंडल ने कहा कि भाजपा एक मात्र राजनीतिक दल है, जो राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ काम करती है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की पहचान जनसेवा व रचनात्मक कार्य से है. सेवा पखवारा के दौरान कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से संवाद करेंगे और केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों को बतायेंगे. जिलाध्यक्ष ने कहा कि 17 सितंबर को रक्तदान शिविर व स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा. मौके पर भाजपा सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ करेगी और प्रधानमंत्री की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएगी. उन्होंने कहा कि यह अभियान 17 सितम्बर से लेकर 2 अक्टूबर गांधी जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती तक चलेगा. जिलाध्यक्ष ने बताया कि 17 सितम्बर को युवा मोर्चा द्वारा स्वच्छता अभियान और हरेली स्थित अनुमंडलीय अस्पताल रक्तदान शिविर आयोजित होगा. 18 से 24 सितम्बर तक सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रधानमंत्री का लाइव संबोधन दिखाया जायेगा.

साथ ही प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित एक विशेष फिल्म भी तैयार की गयी है. उन्होंने बताया कि 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर प्रत्येक बूथ स्तर पर कार्यक्रम होगा तथा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण किया जायेगा. वहीं दो अक्टूबर को स्वच्छता अभियान के साथ सेवा पखवारा का समापन होगा. मौके पर विवेकानंद सिंह, प्रमिला कुमारी, मनोज कुमार सिंह, अजीत सिंह, अशोक मेहता, अभिषेक साह, ब्रजेश मंडल, रौशन कुशवाहा, योगेंद्र राम, अवधेश कुमार, विकास कुमार सिंह, समित कुमार सिंह, राजीव सिंह, हरिलाल मंडल, रेखा साह, धीरज वर्मा, राणा प्रताप सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel