सिंहेश्वर. थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग- अलग जगहों से चोरी की बाइक के साथ युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है. इस बाबत थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि एसआइ देवेंद्र ठाकुर को गुप्त सूचना मिली कि मेला ग्राउंड स्थित झुग्गी में एक चोरी की बाइक है. सूचना सत्यापन के लिए झुग्गी झोपड़ी की घेराबंदी की गयी. पुलिस बल को देख एक युवक भागने लगा, जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया है. बताया कि इस मामले में बाइक व युवक गौरीपुर वार्ड छह निवासी गौतम कुमार को गिरफ्तार किया है, जबकि चोरी के आरोप में दुर्गा चौक वार्ड एक निवासी अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया गया है. वहीं थानाध्यक्ष ने कहा कि दोनों युवक को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है