एनसीसी कैडेट्स ने रैली निकाल लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक
25 Jan, 2026 6:31 pm
विज्ञापन

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर रविवार को 17 बिहार बटालियन एनसीसी के मधेपुरा कालेज मधेपुरा के एनसीसी कैडेट्स ने रैली निकाली.
विज्ञापन
मधेपुरा कालेज मधेपुरा के एनसीसी कैडेट्स ने निकाली रैली
मधेपुरा.
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर रविवार को 17 बिहार बटालियन एनसीसी के मधेपुरा कालेज मधेपुरा के एनसीसी कैडेट्स ने रैली निकाली. लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया. एनसीसी पदाधिकारी मेजर डॉ गौतम कुमार ने शपथ दिलाई. इससे पूर्व एनसीसी कैडेट्स के द्वारा मुख्य मार्गों पर रैली निकाल कर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ पूनम यादव ने कहा कि एक मजबूत लोकतंत्र की स्थापना के लिये हम सभी को मतदान अवश्य करना चाहिये. मतदान दिवस मनाने का मुख्य कारण है कि लोगों को मतदान का महत्व बताया जाये, ताकि लोग इसके प्रति जागरूक हो. भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है. यह दिवस भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए अहम है. इस दिन भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने राष्ट्र के प्रत्येक चुनाव में भागीदारी की शपथ लेनी चाहिये, क्योंकि भारत के प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भावी भविष्य की नींव रखता है. एनसीसी पदाधिकारी सह सिंडिकेट सदस्य मेजर डॉ गौतम कुमार ने कहा कि सभी नागरिकों के लिए मतदाता दिवस अहम है. सभी नागरिक को इस दिन अपने राष्ट्र के प्रति चुनाव प्रक्रिया में भागीदारी की शपथ लेनी चाहिए क्योंकि प्रत्येक नागरिक का वोट ही देश के भविष्य की नींव रखता है. इस अवसर पर प्राची कुमारी, साक्षी कुमारी,दीपू कुमार,राज कुमार,अभिमन्यु कुमार आदि ने नेतृत्व किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन




