ePaper

पीएम ऊषा से बीएनएमयू को मिली सौगात, होंगे सेमिनार व वर्कशॉप

25 Jan, 2026 7:05 pm
विज्ञापन
पीएम ऊषा से बीएनएमयू को मिली सौगात, होंगे सेमिनार व वर्कशॉप

बीएन मंडल विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो बीएस झा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (पीएम उषा) के तहत करीब ढाई माह तक चलने वाले शैक्षणिक आयोजनों की एक शृंखला शुरू होने जा रही है.

विज्ञापन

बीएनएमयू के शिक्षक और छात्रों को नई तकनीक की मिलेगी जानकारी मधेपुरा. बीएन मंडल विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो बीएस झा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (पीएम उषा) के तहत करीब ढाई माह तक चलने वाले शैक्षणिक आयोजनों की एक शृंखला शुरू होने जा रही है. यह जानकारी कुलसचिव प्रो अशोक कुमार ठाकुर ने दी. उन्होंने बताया कि शैक्षणिक शृंखला में 28 जनवरी से 24 मार्च तक कुल 44 राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किए जायेगे. सबसे पहले विज्ञान संकायान्तर्गत 28-29 जनवरी तक कैपेसिटी ब्लिडिंग प्रोग्राम फॉर रिसर्च स्कॉलर विषयक कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि बीएनएमयू राज्य का पहला विश्वविद्यालय है, जहां इस योजनान्तर्गत इतने लंबे समय तक निरंतर सेमिनार और वर्कशॉप का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए सभी पीजी विभागाध्यक्षों को को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है. प्रत्येक विभाग अपने विषय से संबंधित सेमिनार का प्रस्ताव तैयार करेगा. इस सेमिनार और वर्कशॉप की शृंखला से शिक्षक, शोधार्थी और छात्रों को विभिन्न विषयों में नई-नई जानकारी मिलेगी. विषयवार राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सेमिनार होंगे आयोजित उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में है. इस संबंध में गत 20 जनवरी को कुलपति प्रो बीएस झा की अध्यक्षता में प्रशासनिक परिसर में सभी संकायाध्यक्षों व विभागाध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक की गयी. पुनः 21 जनवरी को शैक्षणिक परिसर में पीजी विभागाध्यक्षों की बैठक कर कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गयी. इसी कड़ी में रविवार को विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने आयोजन स्थल का भ्रमण कर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया. निदेशक (आईक्यूएसी) प्रो नरेश कुमार ने बताया कि सभी पीजी विभागों में विषयवार राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सेमिनार आयोजित होंगे. सेमिनार से जुड़े सभी खर्च पीएम उषा फंड से वहन किए जायेंगे. इसके लिए पीएम उषा की ओर से ई-प्रोक्योरमेंट के माध्यम से ग्लोबल टेंडर की प्रक्रिया पूरी की गयी है, जिसमें गुरुग्राम की एक कंपनी का चयन हुआ है. सेमिनार के दौरान प्रिंटिंग, प्रचार-प्रसार, भोजन, ठहराव, विशेषज्ञों के मानदेय सहित सभी व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी संबंधित कंपनी निभाएगी. परिसंपदा पदाधिकारी शंभू नारायण यादव ने बताया कि सेमिनार और वर्कशॉप के आयोजन की सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. इसके लिए शैक्षणिक परिसर में साफ-सफाई का कार्य अंतिम चरण में है. आयोजन स्थल को दुल्हन की तरह सजाने की योजना है. इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक डॉ शंकर कुमार मिश्र एवं कार्यक्रम समन्वयक (एनएसएस) डॉ सुधांशु शेखर उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
Kumar Ashish

लेखक के बारे में

By Kumar Ashish

Kumar Ashish is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें