मधेपुरा. बिहारीगंज-मुरलीगंज तुलसिया मुख्य मार्ग पर पुलिस ने मंगलवार को अवैध हथियार के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. वहीं दो फरार हो गया. थानाध्यक्ष अमित रंजन ने बताया कि गश्ती के दौरान बलों के साथ वाहन जांच कर रही थी. इसी दौरान तुलसिया मुस्लिम टोला गांव से पहले समीप एक बाइक पर तीन युवक सवार था. पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा. जिसे पुलिस बलों के सहयोग से एक बदमाश को कट्टा व एक कारतूस के साथ व बाइक रजिस्टर नंबर बीआर43एसी8901 को बरामद किया गया. गिरफ्तार बदमाश मुरलीगंज थाना अंतर्गत प्रसादी चौक निवासी सुनील मुरमुर है. पकड़े गये बदमाश बाइक और मोबाइल भी जब्त कर लिया गया है. पूछताछ में बाइक पर सवार दो सहयोगियों का नाम भी सामने आया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों अपराधी बड़ी घटना का योजना बना रहा था. तीनों का अपराधी इतिहास खंगाला जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है