18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हजारों डाकबम का जत्था हुआ रवाना, सोमवार को करेंगे जलाभिषेक

बच्चे भी शामिल है कुल 109 किलो मीटर के कठिन रास्तों को इन्हें पुरा करना है.

सिंहेश्वर देवाधिदेव की पुजा के लिये सिंहेश्वर से विभिन्न संगठनों के द्वारा लगभग हजारों डाक बम का जत्था सिंहेश्वर से भागलपुर महादेवपुर घाट के लिये रविवार की सुबह रवाना हो गया. जानकारी के अनुसार सिंहेश्वर क्षेत्र के डाक बम के द्वारा विगत कई वर्षों से महादेवपुर घाट से सिंहेश्वर बाबा को जल चढ़ाया जाता रहा है. इस वर्ष भी महादेवपुर घाट से जल भर सिंहेश्वर बाबा का जलाभिषेक करेंगे. डाकबम के साथ सैकड़ों सेवा बम भी डाक बम के साथ रवाना हुये है जो पुरे रास्ते डाकबम की देखभाल करेंगे. इस दौरान डाक कमरिया संघ संरक्षक राजेश कुमार मुन्ना एवं बम बम गुप्ता, अध्यक्ष रवि राज, उपाध्यक्ष सुमित वर्मा, कोषाध्यक्ष गुगली राम, व्यवस्थापक विनोद साह, उप व्यवस्थापक नरेश राम, संचालक लालमोहन पासवान, सह संचालक गोपाल, स्वास्थ्य कर्मी डॉक्टर विजय कुमार साह, डाक कांवरिया जल उठाने वाले बबलू कुमार, सत्यम कुमार, दिलखुश कुमार, अभिनेंद्र कुमार, मदन साह, पंकज रमानी, विवेक कुमार, बिट्टू कुमार, राजू कुमार मुखिया, सुमन कुमार, सज्जन कुमार, संजीव रमानी, अजय कुमार, छोटू कुमार, मुन्ना कुमार, रूपेश कुमार, विक्रम कुमार ने बताया कि नगर पंचायत सहित प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांव से डाक बम इसमें शामिल हुए हैं. जिसमें युवकों के साथ- साथ महिला, बच्चे भी शामिल है कुल 109 किलो मीटर के कठिन रास्तों को इन्हें पुरा करना है. रविवार के शाम महादेव पुर घाट स्थित गंगा मैया का जल लेकर प्रस्थान करेंगे. हजारों के संख्या में भक्तों का सोमवार के सुबह से बाबा नगरी पहुंचना आरंभ हो जायेगा. महादेवपुर घाट के लिये रविवार को रवाना हुये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel