सिंहेश्वर. थाना क्षेत्र अंतर्गत मेला ग्राउंड से एक शराबी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस बाबत थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम ने बताया कि सूचना मिली थी कि मेला ग्राउंड में एक शराबी शराब के नशे में हंगामा कर रहा है. सूचना सत्यापन के लिए उक्त स्थल पर पुलिस बल को भेजकर शराबी साहूगढ वार्ड 11 निवासी त्रिभुवन राम को गिरफ्तार किया, जिसका ब्रेथ एनलाइजर से जांच करने पर शराब पीने की पुष्टि हुई. जिसके बाद उक्त व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में न्यायालय में प्रस्तुत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है