अपराध. विवादित जमीन की देख-रेख में था गृहरक्षक
Advertisement
चौकीदार के साथ प्रखंड प्रमुख पति ने की मारपीट
अपराध. विवादित जमीन की देख-रेख में था गृहरक्षक जिरवा गांव में सैकड़ों लोगों ने सड़क की जमीन को अतिक्रमण कर उसपर घर बना लिया गया है. जिसके आलोक में सीओ ने उस विवादित जमीन पर चौकीदार को प्रतिनियुक्त किया था. शंकरपुर : थाना क्षेत्र के जिरवा मधैली पंचायत के जिरवा गांव में विगत कई माह […]
जिरवा गांव में सैकड़ों लोगों ने सड़क की जमीन को अतिक्रमण कर उसपर घर बना लिया गया है. जिसके आलोक में सीओ ने उस विवादित जमीन पर चौकीदार को प्रतिनियुक्त किया था.
शंकरपुर : थाना क्षेत्र के जिरवा मधैली पंचायत के जिरवा गांव में विगत कई माह से विवादित सरकारी जमीन की देख रेख के लिए थानाध्यक्ष द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार चौकीदार प्रतिनियुक्त किया गया था. अपनी ड्यूटी पर तैनात चौकीदार शत्रुघ्न पासवान के ड्यूटी के दौरान ही 11 मई की सुबह करीब सात बजे प्रमुख पति ने अन्य सात आदमी के साथ मिल कर मारपीट की. इस बाबत जिरवा गांव में तैनात चौकीदार शत्रुघ्न पासवान ने थाना में आवेदन दिया है. गुरुवार की सुबह करीब सात बजे उक्त जगह से ड्यूटी के दौरान घूमते हुए अपने घर की ओर आ रहा था.
जैसे ही घर के समीप पहुंचा की वर्तमान प्रखंड प्रमुख पति अशोक यादव के साथ जिरवा गांव के ही अरविंद यादव, अरुण यादव, दिनेश पासवान, दिनेश पासवान की पत्नी, पवित्रा देवी, सुनील पासवान, पूनम देवी ने उसे घर के समीप घेर लिया और गाली गलौज करने लगा. जब वे इन लोगों को गाली देने का कारण पूछा और गाली देने से मना किया तो सभी ने मिल कर उनके साथ मारपीट की. हल्ला होने पर जब बीच बचाव करने उनकी पत्नी व भाई पंहुचे तो उनके साथ भी जाती सूचक गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा और मारपीट के क्रम में ही उनकी पत्नी के कान में पहने सोने की बाली भी छीन ली. इस बाबत थानाध्यक्ष सुबोध यादव ने बताया कि पीड़ित चौकीदार के आवेदन आठ आदमियों पर कांड संख्या 59/17 दर्ज कर नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है.
सड़क की जमीन पर बना लिया है घर
गौरतलब है कि प्रखंड मुख्यालय से मोजमा होते हुए बिरेली की और जाने वाली मुख्य मार्ग में जिरवा गांव में सैकड़ों लोगों ने सड़क की जमीन को अतिक्रमण कर उसपर घर बना लिया गया है. इसी आलोक में मंगलवार को प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ने भारी पुलिस बल के साथ जिरवा गांव सड़क अतिक्रमण के लिए पहुंचा. लेकिन स्थानीय प्रखंड प्रमुख अनीता कुमारी एवं ग्रामीणों के द्वारा पांच दिसंबर तक का समय लिखित रूप में दिये जाने के मिन्नत के बाद बिना अतिक्रमण किये सभी पदाधिकारी मौके से लोट आये थे. लेकिन 22 नवंबर के रात्रि में ही गांव के ही रंजन सिंह के जमीन पर उक्त अतिक्रमणकारियों के द्वारा जबरन 10 से 12 एकड़ जमीन में जबरन घर बना लिया गया था. जिसके बाद उक्त रंजन सिंह के जमीन पर एसडीओ द्वारा शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु धारा 144 लगा दिया गया था. उस समय ही पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर थानाध्यक्ष के द्वारा विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु स्थानीय चौकीदार को प्रतिनियुक्त किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement