Advertisement
विदेशी शराब जब्त
सिंहेश्वर : प्रखंड मुख्यालय के हॉस्पीटल चौक के नजदीक एक मोटर साइकिल गैरेज राधिका ऑटो सेंटर से पुलिस ने ग्रुप छापेमारी में तीस बोतल विदेशी शराब बरामद किया. बताया गया कि महावीर चैक से पोस्ट ऑफिस रोड जाने वाली सड़क में जिला परिषद् के द्वारा निर्मित दुकानों में से ही एक दुकान में पुलिस ने […]
सिंहेश्वर : प्रखंड मुख्यालय के हॉस्पीटल चौक के नजदीक एक मोटर साइकिल गैरेज राधिका ऑटो सेंटर से पुलिस ने ग्रुप छापेमारी में तीस बोतल विदेशी शराब बरामद किया. बताया गया कि महावीर चैक से पोस्ट ऑफिस रोड जाने वाली सड़क में जिला परिषद् के द्वारा निर्मित दुकानों में से ही एक दुकान में पुलिस ने छापा मारा.
छापेमारी में काफी मुश्किल से खोजने के बाद हरियाण निर्मित रॉयल स्टेज 180 एमएल की तीस बोतल शराब को निकाला. वही बताया गया कि उक्त दुकानदार काफी दिनों से इस कारोबार में लिप्त था. पुलिस को गुप्त सुचना मिली की कारोबारी के दुकान में शराब मौजूद है पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुये शराब बरामद कर ली गयी. थानाध्यक्ष बीडी पंडित ने बताया कि शराब के साथ दो लोगों पवन कुमार एवं एक अन्य को गिरफ्तार किया गया. हालांकि यह भी बतायागया कि एक अन्य को शक के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. मामले की छानबीन भी की जा रही है.
इस कारोबार में लिप्त सभी लोगों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. छापेमारी में मुख्य रूप से बीडीओ अंजित कुमार, एएसआई शंभु कुमार, सुर्यदेव प्रसाद, गुप्तेश्वर सिंह, अमरेंद्र कुमार सिन्हा, सरपंच राजीव कुमार, हवलदार रंजीत पाण्डेय, सुनी कुमार त्रिपाठी, ,जय किशोर पासवान, सुमित कुमार, उपेंद्र कुमार, रंजीत कुमार, नजीर आलम, फिरोज, समसुल, व अन्य मौजूद थे.
शराब बेचने के आरोप में दुकान सील
सिंहेश्वर. प्रखंड मुख्यालय के पिपरा रोड स्थित एक लाइन होटल को शराब कारोबार करने के कारण शुक्रवार को सील कर दिया गया. बताया गया कि उक्त लाइन होटल को दो बार शराब कारोबार के लिये बंद भी किया गया था. वहीं थानाध्यक्ष बीडी पंडित ने बताया कि उक्त लाइन होटल पर 91/2016 दर्ज है. जिस वजह से दुकान को सील कर 47 सीए/ 53 सीए एवं 30 सीए बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पादन अधिनियम 2016 के प्राथमिकि अभियुक्त मुन्ना कुमार यादव, के प्रतिष्ठान को सील लि किया गया है. मुख्य रूप से बीडीओ अंजित कुमार, एएसआई शंभु कुमार, सुर्यदेव प्रसाद, गुप्तेश्वर सिंह, अमरेंद्र कुमार सिन्हा, सरपंच राजीव कुमार, हवलदार रंजीत पांडेय, सुनी कुमार त्रिपाठी, जय किशोर पासवान, सुमित कुमार, उपेंद्र कुमार, रंजीत कुमार, नजीर आलम, फिरोज, समसुल, व अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement