मधेपुरा : सदर प्रखंड स्थित बालमगढिया पंचायत के गढिया गांव वार्ड संख्या चार में रविवार को करीब 11 बजे पुराना मकान तोड़ने के क्रम में छज्जे में दब कर आठ वर्षीय बालक राकेश कुमार बुरी तरह घायल हो गया. परिजन और ग्रामीणों ने उसे फौरन सदर अस्पताल में भरती कराया, लेकिन चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रेफर कर दिया. फिलहाल परिजनों ने उसे सहरसा में एक निजी नर्सिंग होम में भरती कराया है जहां उसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.
राकेश मध्य विद्यालय गढिया में तीसरी कक्षा का छात्र है. राकेश के पिता मुकेश यादव ने बताया कि गढिया गांव में धनराज यादव अपना पुराना मकान तोड़ रहे थे. इस बीच राकेश वहां चला गया. इसी बीच मकान का छज्जा गिरा, जिसके नीचे राकेश का पूरा शरीर दब गया. ग्रामीणों ने जैसे ही इस घटना को देखा दौड़ कर छज्जा को हटाने लगे. पूरे गांव में जैसे हाहाकार मच गया. करीब पांच सौ लोग वहां जमा हो कर हाथोहाथ छज्जे को हटा लिया.
लेकिन इस घटना में राकेश के शरीर का उपरी हिस्सा बुरी तरह जख्मी हो गया. संजय कुमार, गुलटेन यादव, वकील यादव, सीताराम यादव, राजेश पनियार, ललन डीलर, कुंदन यादव सहित दर्जनों लोग उसे शीघ्रता से सदर अस्पताल ले गये. यहां प्राथमिक उपचार किया गया. राकेश के मुंह से खून का बहना लगातार जारी था. चिकित्सकों ने राकेश की इस स्थिति को देखते हुए परिजनों से बेहतर चिकित्सा के लिये बाहर ले जाने कहा. मुकेश यादव राकेश को लेकर सहरसा में एक निजी नर्सिंग होम में भरती कराया. यहां डाक्टर ने सी टी स्कैन देख कर बताया कि मुकेश के सिर में भारी चोट आयी है. उसके दांत भी टूट कर धंस गये हैं जिसकी वजह से रक्तस्राव हो रहा है. इलाज शुरू कर दिया गया है. वहीं इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है और हर जगह इस घटना की ही चर्चा हो रही है.