श्रद्धांजलि . मधेपुरा के युवाओं ने सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का किया पूजन
Advertisement
युवा ही कर सकेंगे मधेपुरा का विकास
श्रद्धांजलि . मधेपुरा के युवाओं ने सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का किया पूजन िजले भर में मनायी गयी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मधेपुरा : जिले में क्रांतिकारी शहीद सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर मेन रोड स्थित सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर मधेपुरा यूथ एसोसिएशन के सदस्यों ने माल्यापर्ण […]
िजले भर में मनायी गयी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती
मधेपुरा : जिले में क्रांतिकारी शहीद सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर मेन रोड स्थित सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर मधेपुरा यूथ एसोसिएशन के सदस्यों ने माल्यापर्ण कर मूर्ति पूजन किया. इससे पहले युवाओं ने नेताजी की प्रतिमा की साफ-सफाई की. इस दौरान युवाओं ने जय हिंद के गगन भेदी नारा लगाते हुए नेताजी को श्रध्दांजलि दी. मौके पर माया के अध्यक्ष राहुल यादव ने कहा कि “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूँगा” का नारा लगाने वाले सुभाष जी के जयंती पर एक बार फिर जरुरत आन पड़ी है कि मधेपुरा कि युवा आगे आये और सामाजिक, धार्मिक, आर्थिक बन्धनों से आजाद होकर मधेपुरा का विकास करे. उन्होंने कहा कि मधेपुरा के युवा सदर अस्पताल में रक्त दान करें ताकि बीमारी हमें अपना गुलाम न बना सके.
वही माया के उपाध्यक्ष दीपक यादव ने कहा कि युवा सुभाष चंद्र बोस जैसे महापुरूष का अनुसरण कर पढ़ाई करते हुए देश व शिक्षित समाज का निर्माण कर सकते है. उन्होंने कहा कि सुभाष चंद्र बोस जी की जीवनी से युवाओं को दिशा मिलेगी. भारत में राजनीति के कारण सुभाष चंद्र बोस जैसे कई महापुरूषों की पढ़ाई व शोध की आवश्यकता सभी स्कूल कॉलेज व विश्वविद्यालय में होनी चाहिये. लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो पा रहा है. अंकेश गोप ने कहा कि मधेपुरा के युवा नेता जी के आदर्शों पर चल कर भारत निर्माण का संकल्प ले. इस अवसर पर जटाशंकर, डॉ० हर्ष सिन्धु, सहित अन्य ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement