मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित बीपी मंडल पथ से एक जनवरी की रात चोरी हुई अमित कुमार की मोटरसाइकिल पुलिस ने मंगलवार की रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर सहरसा जिले के नौवहट्टा बाजार स्थित कमार टोला से बरामद कर लिया है. पुलिस ने एक चोर को भी पकड़कर जेल भेज दिया है. गौरतलब है
कि रविवार को जिला मुख्यालय स्थित बीपी मंडल चौक स्थित एक एक्स-रे दुकान के सामने से हुई बाइक चोरी के मामले में मंगलवार को नवहट्टा पुलिस व सदर पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. सदर थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि वार्ड संख्या 20 गुलजारबाग निवासी अमित कुमार ने सदर थाना में बाइक चोरी होने का आवेदन दिया था. होंडा साइन जिसका नंबर बीआर 11 पी 8403 है. उन्होंने कहा कि आरोपी अभिमन्यु मिस्त्री को उसके घर नवहट्टा थाना क्षेत्र के कमार टोला वार्ड संख्या 16 से गिरफ्तार किया गया है.
मनीष कुमार ने बताया कि आरोपी बाइक चोरी कर अपने निवास कमार टोला वार्ड संख्या 16 में छूपा कर रखा था. जहां ग्रामीणों ने आरोपी से पूछा कि बाइक कहां से लाये हो तो आरोपी ने कहा की मधेपुरा से खरीदकर लाये हैं. ग्रामीणों को उस पर शक हुआ तो नवहट्टा थाना अध्यक्ष को फोन कर ग्रामीणों ने बाइक का नंबर बताया. इसके बाद नवहट्टा थानाध्यक्ष ने सदर थाना मधेपुरा को मामले से अवगत कराया. सदर थानाध्यक्ष ने मौके पर एसआइ जटाशंकर खां को पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर भेज दिया. आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर बाइक भी बरामद कर लिया और आरोपी को जेल भेज दिया गया. सदर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर छापामारी कर नौहट्टा बाजार से बाइक चोर अभिमन्यु मिस्त्री को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार चोर को इससे पूर्व भी चोरी के आरोप में जेल भेजा गया था. गिरफतार चोर ने पूछताछ में बाइक चोरी की बात स्वीकार कर ली है.