9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापामारी तेज, अपराधी शीघ्र होंगे पुलिस गिरफ्त में

दोहरे हत्याकांड में शामिल अपराधियों की हुई पहचान : एसपी मधेपुरा : मधेपुरा पुलिस ने दोहरे हत्याकांड में शामिल अपराधियों की पहचान कर ली है. समाहरणालय परिसर स्थित एसपी कार्यालय में जिले के पुलिस कप्तान विकास कुमार ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि हत्याकांड में शामिल अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी […]

दोहरे हत्याकांड में शामिल अपराधियों की हुई पहचान : एसपी

मधेपुरा : मधेपुरा पुलिस ने दोहरे हत्याकांड में शामिल अपराधियों की पहचान कर ली है. समाहरणालय परिसर स्थित एसपी कार्यालय में जिले के पुलिस कप्तान विकास कुमार ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि हत्याकांड में शामिल अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान तेज कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि हत्या में प्रयोग किये गये वाहन के चालक से बरामद मोबाइल एवं मृतक के मोबाइल का सीडीआर निकाल लिया गया है. सीडीआर के आधार पर हत्या में शामिल अपराधियों की पहचान की गयी है. एसपी ने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही पुलिस हत्यारों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे धकेल देगी. हालांकि गिरफ्तार चालक के समय समय पर बदलते बयान से पुलिस की परेशानी बढ़ गयी है.
फिलवक्त दोहरे हत्याकांड के उद्भेदन को मधेपुरा पुलिस की बड़ी सपलता मानी जा रही है. वहीं एसपी ने बताया कि पुलिस ने चालक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में प्रयोग किये गये वाहन को जिसका नंबर बीआर 50 पी 1418 सूमो गोल्ड को भी सदर पुलिस ने जब्त कर लिया है.
चालक बदल रहा है बयान : हत्या में प्रयोग किये गये वाहन के साथ-साथ चालक को पुलिस ने शनिवार की रात ही गिरफ्तार कर लिया था. चालक की गिरफ्तारी उसके घर सुपौल जिला स्थित किशनपुर थाना के कुमरगंज वार्ड संख्या 13 से की गयी. वहीं चालक के घर से ही पुलिस ने बीआर 50 पी 1418 नंबर की सूमो गोल्ड भी जब्त कर लिया. मधेपुरा पुलिस चालक से लगातार पूछताछ कर रही है. पूछताछ में चालक ने पहले बताया कि शुक्रवार की रात गाड़ी में संजीत, अमरेश एवं राजीव मौजूद था. करीब 12 बजे रात में उनलोगों ने मधेपुरा स्टेशन के समीप उसे छोड़ दिया. वहीं अमरेश ने कहा कि तुम यही रहो हमलोग आ रहे है. लेकिन इसके बाद चालक ने पुलिस को बताया कि अमरेश ने शनिवार को चार बजे शाम में बोला चलो पीपरा छह बजे वापस आ जायेगा. लेकिन छह बजे पीपरा पहुंच कर राजीव से मिलने अमरेश थुमहा चले गये. इसके बाद थुमहा में राजीव गाड़ी चलाने लगा और हम संजीत बीच वाले सीट पर बैठ गये. वहां से सुपौल के निर्मली में रात के करीब 9 बजे शराब खरीद कर वापस बसहा लौट कर आया. बसहा के एक होटल में बैठ पर खाना के साथ शराब भी सभी लोग पीये. बसहा से गम्हरिया होते सिंहेश्वर करीब एक बजे रात में पहुंचा. वहां मोबाइल से किसी लड़की के साथ संजीत ने बात भी की. फिर मधेपुरा स्टेशन चौक पहुंच कर सभी चाय पीये. वहां अमरेश ने बोला तुम यही चाय पीयो हमलोग आ रहे है. लेकिन काफी देर बाद जब अमरेश, राजीव व संजीत लौट कर नहीं आया तो वह सिंहेश्वर से दरभंगा वाली बस पकड़ घर चले गया.
अमरेश के साथ था संजीत व राजीव : सदर थाना क्षेत्र के तुलसीबाड़ी नहर के समीप शनिवार की सुबह अपराधियों ने जिस दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी उसके साथ हत्या के नामजद आरोपी अमरेश भी था. मृतक की पहचान सुपौल जिले के पीपरा निवासी संजीत यादव एवं सुपौल किशनपुर निवासी राजीव कुमार यादव के रूप में की गयी. पुलिस को मृतकों के पास से मिले आईडी प्रूफ से पता चला था कि दोनों मृतक सुपौल जिले के हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजीव अपराधिक छवि का था. उसके विरूद्ध सुपौल जिले के अलग-अलग थाने में गरीब आधा दर्जन केस दर्ज हैं. वहीं संजीत कुमार पिपरा बाजार में बिहार आवासीय कान्वेंट चलाता था. वहीं पुलिस को दिये बयान में मृतक के परिजनों ने बताया था कि केटाप‍टी निवासी अमरेश ने शुक्रवार को राजीव के साथ संजीत के घर आया था. अमरेश के कहने पर दोनों मृतक उसके साथ आधी रात को घर से निकला और लौट कर नहीं आया.
प्रेसवार्ता करते एसपी व मौजूद थानाध्यक्ष .
तुलसीबाड़ी में हुई थी दो युवकों की हत्या
शनिवार की सुबह सदर थाना क्षेत्र के तुलसीबाड़ी पूल से उत्तर संजीत व राजीव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस दोहरे हत्याकांड में छ: लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. नामजद अभियुक्तों में अमरेश के अलावे चालक अर्जुन मालाकार को भी अभियुक्त बनाया गया है. किशनपुर कुमरगंज वार्ड संख्या 13 निवासी अर्जुन मालाकार अमरेश के सुमो गोल्ड का चालक था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें