ग्वालपाड़ा : प्रखंड क्षेत्र में किसानों के द्वारा खून – पसीना से उपजाये गये धान की बिक्री नहीं होने से काफी परेशान है. किसानों के दरवाजे पर जमा धान चूहों के निवाले बन रहे है. किसान धान अधिप्राप्ति की आस में हाथ पर हाथ धरे बैठे है. जिससे आगे की फसल पिछात हो रहा है. […]
ग्वालपाड़ा : प्रखंड क्षेत्र में किसानों के द्वारा खून – पसीना से उपजाये गये धान की बिक्री नहीं होने से काफी परेशान है. किसानों के दरवाजे पर जमा धान चूहों के निवाले बन रहे है. किसान धान अधिप्राप्ति की आस में हाथ पर हाथ धरे बैठे है. जिससे आगे की फसल पिछात हो रहा है. इस बाबत नौहर के किसान बेदानंद ठाकुर ने अपने दरवाजे पर बिक्री के लिये तैयार धान फसल को दिखाते हुए कहा सरकारी स्तर पर धान खरीद नहीं होने से रखे गये धान चूहों का भोजन तो बन ही रहा है.
साथ -साथ मक्का एवं गेहूं कि फसल लगाने का समय बीत रहा है. बाजारों में भी धान खरीदने वाले भी तैयार नहीं हो रहे है. अगर अविलंब धान खरीद शुरू नहीं किया गया तो प्रखंड क्षेत्र के किसान आंदोलन करने को विवश हो जायेंगे . अपने धान कि बिक्री को लेकर परेशान किसान बराबर प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाते है. लेकिन धान अधिप्राप्ति शुरू नहीं होने से निराश होकर घर लोट आते हैं.
कहते हैं पैक्स अध्यक्ष : पैक्स अध्यक्ष विपीन सिंह, मनोज मेहता, कैलाश मेहरा समेत आदि पैक्स अध्यक्षों ने बताया कि पिछले साल की परेशानी में फसला नहीं चाहते है. पिछले वर्ष जिला प्रशासन के आदेश से धान खरीद कर चावल के लिये मिलरों को दिया गया.कुछ मीलर तो आधा अधूरा चावल देकर खानापूरी कर ली. लेकिन कूछ मीलर धान गबन कर गया. जिसका खामियाजा पैक्स अध्यक्षों को प्राथमिकी अभियुक्त बन कर भुगतना पर रहा है. पैक्स अध्यक्ष बिहट का ब्रांच खुलवाने, बकाया कमीशन भुगतान की मांग को भी अपना मुद्दा बना रहे हैं. अपने समस्या के समाधान तक पैक्स अध्यक्ष धान खरीदने को तैयार नहीं होने की जानकारी दी गई है. वही किसान सरकारी दांवपेंच के शिकार हो रहे हैं.
कहते हैं बीसीओ : बीसीओ अमित कुमार का कहना है कि अनुमंडल के नरदह, दुर्गापुर, पैना एवं आलमनगर पैक्स में धान अधिप्राप्ति शुरू किया गया है. तथा शेष पैक्स में भी अविलंब शुरू किया जायेगा. धान अधिप्राप्ति में हो रही विलंब के बारे मे बताया कि किसानों को ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन करवाना आवश्यक है. कुछ किसान अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं करवा सके है. वैसे किसान सहकारिता कार्यालय उदाकिशुनगंज पहुंच कर नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन करवा सकते है.