10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घने कुहासे ने वाहनों की गति पर लगायी ब्रेक

जिले में अचानक बढ़ी ठंड, बरतें सावधानी दिसंबर में और बढ़ेगी ठंड, दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ी मधेपुरा : नवंबर को बस अब दो दिन शेष रह गये हैं. अभी दिसंबर का महीना आना बांकी है, लेकिन मौसम का मिजाज बदलना शुरू हो गया है. सोमवार की सुबह भीषण कुहासे का प्रभाव दिखा. एकाएक ठंड बढ़ […]

जिले में अचानक बढ़ी ठंड, बरतें सावधानी

दिसंबर में और बढ़ेगी ठंड, दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ी
मधेपुरा : नवंबर को बस अब दो दिन शेष रह गये हैं. अभी दिसंबर का महीना आना बांकी है, लेकिन मौसम का मिजाज बदलना शुरू हो गया है. सोमवार की सुबह भीषण कुहासे का प्रभाव दिखा. एकाएक ठंड बढ़ भी गयी है. घने कुहासे के कारण रात दस बजे तक सड़कों पर वाहनों का चलना मुश्किल हो जा रहा है. लाइट जलाने के बाद भी वाहनों की गति थम सी जा रही है. वहीं सुबह में आठ बजे तक वाहन चालक लाइट जलाने को मजबूर थे.
सोमवार को अधिकतम तापमान : 27.9 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. कृषि विज्ञान केंद्र मधेपुरा के मौसम वैज्ञानिक डा मिथिलेश कुमार ने बताया कि मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तर बिहार के जिलों में आसमान साफ तथा मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 25 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. जबकि न्यूनतम तापमान 13 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. औसतन 4 से 8 किलोमीटर प्रति घटे की गति से मुख्यत: पुरबा हवा चलने की संभावना है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में करीब 80 से 85 फीसद तथा दोपहर में 45 से 55 फीसद रहने का अनुमान है.
कृषि वैज्ञानिक ने यह दिया सुझाव.कृषि वैज्ञानिक डा मिथिलेश कुमार ने कृषकों को सुझाव देते हुए कहा है कि पिछात धान की कटाई कर किसान प्राथमिकता देकर गेंहू की बुआई करें. सिंचित एवं सामान्य समय पर गेंहू की बुआई के लिए तापमान अनुकूल है. रबी मक्का की बुआई 30 नवम्बर तक सम्पन्न कर लें. अन्यथा उपज प्रभावित हो सकती है.
ठंड बढने से बुजुर्गों की बढ़ी परेशानी. इस ठंड में बड़े – बुजुर्गों व छोटे छोटे बच्चे की परेशानी बढ़ गयी है. चिकित्सकों ने बढ़ते ठंड को देखते हुए बच्चों व बुढ़े लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है. वहीं दूसरी ओर घने कोहरे के कारण सड़क पर आवागमन बाधित रहा. लोगों को सुबह में भी गाडि़यों की लाइट जलाना पड़ रहा है. इस दौरान किसी अनहोनी की आशंका से लोग आशंकित है.
उलेन कपड़ों की दुकानों पर बढ़ी भीड़. ठंड बढने के साथ ही शहर के ब्रांडेड कपड़ों की दुकान में उलेन कपड़ों की मांग बढ़ गयी है. रेडिमेड दुकानों में ग्राहकों की भारी भीड़ देखी जा रही है. उलेन कपड़ों में खास कर जैकेट, स्वेटर, मंकी टोपी की मांग अधिक है. शहर स्थिति विभिन्न कंपनी के शो रूम में गर्म कपड़े खरीदने के लिए ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है.
ठंड में लापरवाही बरतने से बढ़ेगी परेशानी. बढ़ते ठंड के मददेनजर डॉक्टरों ने उच्च रक्त चाप के मरीजों को सावधान रहने की बात कही है. डॉक्टरों का कहना है कि ठंड के मौसम में थोड़ी सी लापरवाही बरतने पर बीपी के मरीजों को परेशानी हो सकती है. वहीं स्वस्थ लोग भी ठंड के मौसम में बीपी के मरीज बन जाते है. ठंड में बीपी के मरीजों को खास एहतियात बरतने की सलाह डॉक्टरों ने दी है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel