चिंताजनक . गंभीर हालत में सदर अस्पताल में डेंगू का संभावित मरीज भरती
Advertisement
युवक पर डेंगू व नोटबंदी का अटैक
चिंताजनक . गंभीर हालत में सदर अस्पताल में डेंगू का संभावित मरीज भरती सदर अस्पताल में रविवार को एक युवक को गंभीर हालत में भरती कराया गया. युवक संभावित डेंगू, पीलिया से ग्रसित है. युवक के परिजनों का कहना है कि बीमारी से तो उसकी हालत गंभीर है ही, उसकी स्थिति पर नोटबंदी का भी […]
सदर अस्पताल में रविवार को एक युवक को गंभीर हालत में भरती कराया गया. युवक संभावित डेंगू, पीलिया से ग्रसित है. युवक के परिजनों का कहना है कि बीमारी से तो उसकी हालत गंभीर है ही, उसकी स्थिति पर नोटबंदी का भी बुरा असर पड़ रहा है.
मधेपुरा : गम्हरिया प्रखंड के इटवा जीवछपुर निवासी बसंत कुमार को गंभीर स्थिति में रविवार को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है़ परिजनों के अनुसार डेंगू व पीलिया से पीड़ित होने के बाद नोटबंदी के कारण दिल्ली में अपना इलाज नहीं करवा पाया था़ गंभीर स्थिति में शनिवार को मधेपुरा स्टेशन पहुंचा, वहां से उसे उठा कर घर लाया गया़
जहां उसने अपने बीमारी के बारे में बताया़ लेकिन सुबह से ही उसकी हालत बेहद खराब होने लगी़ सिंहेश्वर में लाकर बसंत को तत्काल पानी चढ़ाया गया़ लेकिन उसके हाल में और गिरावट आ गयी़ इसके बाद सदर अस्पताल में उसे भरती कराया गया़ इस बाबत सदर अस्पताल के डॉ आरके रवि ने कहा बसंत की दिल्ली से जांच रिपोर्ट के अनुसार प्लेटलेट कम है़ मरीज की हालत गंभीर है़
नोटबंदी का पड़ा असर
बसंत की मां एवं परिजनों ने कहा बसंत दिल्ली में रह कर मजदूरी का काम करता था़ लेकिन बड़े नोट बंद होने के बाद वहां मजदूरी मिलनी बंद हो गयी़ उसके अलावा उसे 06 दिन पूर्व बुखार आया़ किसी तरह उसने खून की जांच करायी रिपोर्ट में प्लेटलेट कम आने के बाद अस्पताल में भर्ती होने कहा गया़ लेकिन पास में पैसे नहीं होने के कारण बसंत किसी तरह गांव के लिए रवाना हुआ़
बेहद गंभीर स्थिति में शनिवार को मधेपुरा स्टेशन पर बसंत मिला़ वहां से उसे गांव लाया गया़ किसी को भी अंदेशा नहीं था उसे डेंगू और पीलिया है़ लेकिन रात में बसंत ने होश आने पर अपनी बीमारी की जानकारी दी़ रिपोर्ट भी दिया और फिर बेहोश हो गया़ वहां से सुबह सिंहेश्वर लाकर, पानी चढ़ाया गया लेकिन उसके बाद उसकी हालत और भी बिगड़ गयी है़ दोपहर में सदर अस्पताल मधेपुरा में बसंत को भरती किया गया है़
कहते हैं डॉक्टर
सदर अस्पताल के डाॅ आरके रवि ने कहा मरीज के पास उपलब्ध रिपोर्ट के अनुसार प्लेटलेट काफी कम है़ डेंगू की पुष्टि सदर अस्पताल में उपलब्ध डेंगू कीट से जांच के बाद की जा सकती है़ मरीज की हालत काफी गंभीर है़ वायरल फीवर व पीलिया के कारण किडनी पर भी असर पड़ने की आशंका है़ जांच की जा रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement