10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सत्य की राह पर चल कर ही मोक्ष की प्राप्ति

मुरलीगंज : मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत दिग्घी पंचायत के सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में नौ नवंबर से 19 नवंबर शनिवार तक चलने वाले श्रीमत भागवत कथा महाकुंभ सर्वधर्म समन्वय सनातन भागवत परिवार वृंदावन के तत्वावधान में प्रत्येक दिन संध्या पांच बजे से नौ बजे तक श्री भागवत महाकुंभ कथा वाचन चल रहा है. कथा का वाचन […]

मुरलीगंज : मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत दिग्घी पंचायत के सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में नौ नवंबर से 19 नवंबर शनिवार तक चलने वाले श्रीमत भागवत कथा महाकुंभ सर्वधर्म समन्वय सनातन भागवत परिवार वृंदावन के तत्वावधान में प्रत्येक दिन संध्या पांच बजे से नौ बजे तक श्री भागवत महाकुंभ कथा वाचन चल रहा है. कथा का वाचन व्यास सरल संत श्री नारायण दास जी महाराज कर रहे हैं. आसपास के गांव सहित सभी युवा, बुजुर्ग, महिलाएं कथा को सुनने के लिए पहुंच रहे हैं. कथावाचक व्यास सरल संत श्री नारायण दास जी महाराज श्रद्धालुओं के बीच भागवत कथा की वर्षा कर रहे हैं.

महाराज ने बताया कि सत्य की राह पर चल कर ही मनुष्य मोक्ष को प्राप्त कर सकता है. इस आवागमन की मुक्ति का एक मात्र साधन मोक्ष और मनुष्य योनि में जन्म लेने का कारण यही है कि आप अपने ऐसे कर्म करो जिससे इस आवागमन से मुक्ति मिले. इस भागवत कथा महाकुंभ में श्री कृष्ण जन्मोत्सव, रावण वध की झांकी भी प्रस्तुत की जा रही है
इसे देखकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो जाते हैं. सेवानिवृत्त अशोक सिंह, पैक्स अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, सरपंच विवेकानंद सिंह, अरुण यादव, धनश्याम सिंह, संजय सिंह, सुरेश सिंह, पिंटू सिंह, रौशन, रितेश ने कहा कि यह आयोजन दिग्घी के लिए एक ऐतिहासिक है. इससे हमारे पंचायतवासी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें