सांत्वना देने पहुंचे सांसद से लोगों ने की मांग
Advertisement
जानकी एक्सप्रेस का मुरलीगंज में जल्द हो ठहराव
सांत्वना देने पहुंचे सांसद से लोगों ने की मांग मुरलीगंज : स्थानीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव बुधवार की शाम मुरलीगंज के हाट बाजार वार्ड 12 निवासी अशोक यादव के 23 वर्षीय पुत्र विकास कुमार उर्फ विक्की की बीमारी की वजह से असमायिक निधन होने पर परिवार वालों को सांत्वाना देने उनके घर पहुंचे. […]
मुरलीगंज : स्थानीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव बुधवार की शाम मुरलीगंज के हाट बाजार वार्ड 12 निवासी अशोक यादव के 23 वर्षीय पुत्र विकास कुमार उर्फ विक्की की बीमारी की वजह से असमायिक निधन होने पर परिवार वालों को सांत्वाना देने उनके घर पहुंचे. सांसद ने उनके परिजन से मुलाकात कर हर संभव सहायता देने की बात कही.
बिक्की एक छोटी सी दुकान चलाकर अपने परिवार वालों का भरण पोषण करता था. उनके परिवार में एक बड़ी बहन की शादी का जिम्मा भी उनके ऊपर था. साथ ही उससे छोटा एक भाई और एक छोटी बहन भी हैं. मधेपुरा लोस के सांसद पप्पू यादव द्वारा क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के दौरान मुरलीगंज प्रखंड दिग्घी गांव पहुंचं. उमेश यादव के यहां उनके पिता की मृत्यु पर संवेदना जाहिर करने के लिए पहुंचे.
इस दौरान ग्रामीणों ने जानकी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग का अनुरोध करते हुए कहा इस दिशा में जल्द से जल्द को साकारात्मक प्रयास हो. सांसद ने कहा ने रेलवे बोर्ड के मेंबर गुहा से बातचीत की और उसने कहा कि इस विषय पर कि जानकी एक्सप्रेस का ठहराव मुरलीगंज और कोसी एक्सप्रेस का ठहराव जानकीनगर जल्द से जल्द किया जाय.
उसी क्षण उन्होंने हाजीपुर रेलवे जोन के जीएम से इस आशय पर बातचीत कि क्यों नहीं अब तक पहल किया गया है. आगे उन्होंने बताया कि दो-दो रेलवे मिनिस्टर रहने के बावजूद यहां कोई भी अच्छी ट्रेन नहीं मिली. कुसेला से लेकर बिहारीगंज में सर्वे काम शुरू होगा. बिहारीगंज से मुरलीगंज फिर खुर्दा होते हुए भीमनगर तक जायेगी. इस बार के बजट में स्वीकृति मिल चुकी है. यहां से दो-दो रेलवे मिनिस्टर होने के बावजूद मधेपुरा जिला को कोई अच्छी ट्रेन नहीं मिल पायी. नहीं अच्छी योजना पर अमल हुआ.
इसी बीच एक ग्रामीण ने सांसद से कहा कि हम दलितों की बस्ती दिग्धी वार्ड चार और सात में आज तक बिजली नहीं पहुंच पायी है. सांसद ने टेक्नो कंपनी के शेखावत जी से बातचीत छठ से पहले हर हाल में बिजली हर हाल में जलनी चाहिये. उन्होंने बिजली विभाग के एग्जक्यूटिव से इस आशय पर बात की पुनः के दिल्ली निकल पड़े.
इस क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम में उनके साथ प्रभात कुमार, सांसद नगर प्रतिनिधि राम जी साह, जाप के प्रखंड अध्यक्ष प्रवेश यादव, जाप के नगर अध्यक्ष कालेंद्र यादव, नगर अध्यक्ष प्रखंड युवा शक्ति प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत यादव, सांसद प्रतिनिधि अनिल यादव, लाल बहादुर यादव, किशोर कुमार उर्फ मुन्ना चौधरी, जय जय राम यादव पवन कुमार, अनिल भगत, राजेश शर्मा, विश्वनाथ यादव, डिंपल पासवान, संजय सुमन ,दीपक चौधरी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement