22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्व पर भी फैला है कचरा

मधेपुरा : धनतेरस तक नगर की सफाई व्यवस्था लचर रही़ हालांकि, नगर परिषद अस्थायी सफाई कर्मियों की हड़ताल के बावजूद सफाई अभियान तो मंगलवार से प्रारंभ कर दिया, लेकिन मजदूरों की कमी साफ दिख रही है़ वहीं नगर परिषद द्वारा अस्थायी सफाई कर्मियों से कार्य शुरू करने की अपील का भी असर नहीं पड़ा़ शुक्रवार […]

मधेपुरा : धनतेरस तक नगर की सफाई व्यवस्था लचर रही़ हालांकि, नगर परिषद अस्थायी सफाई कर्मियों की हड़ताल के बावजूद सफाई अभियान तो मंगलवार से प्रारंभ कर दिया, लेकिन मजदूरों की कमी साफ दिख रही है़ वहीं नगर परिषद द्वारा अस्थायी सफाई कर्मियों से कार्य शुरू करने की अपील का भी असर नहीं पड़ा़ शुक्रवार को डीडीसी मिथिलेश कुमार ने अस्थायी सफाई कर्मियों से वार्ता की़ उन्होंने यह साफ कर दिया नगर परिषद में किसी भी सूरत में दैनिक मजदूरी पर कार्य पर रखना संभव नहीं है़ लेकिन अस्थायी सफाई कर्मी अगर चाहे तो संगठित होकर कार्य ले ले़ उनके एग्रीमेंट करा कर उन्हें भुगतान किया जायेगा़ डीडीसी ने भी अपनी वार्ता में अस्थायी सफाई कर्मियों को कहा कि सावधान रहे़ ऐसे तत्वों से जो उनका शोषण कर सकते है़ं खुद को इस काबिल बनाये कि संगठित होकर एनजीओ की जगह नगर परिषद में कार्य कर सके़

वहीं मुख्य पार्षद डाॅ विशाल कुमार बबलू ने भी अस्थायी सफाई कर्मियों से भावुक अपील करते हुए कहा कि उन्होंने भरसक दैनिक मजदूरी पर उन्हें बहाल रखना चाहा़ लेकिन बिहार सरकार के निर्देश के बाद अब नगर परिषद के हाथ में यह मसला नहीं रहा है़ उन्होंने कहा कि किसी के बहकावे में नहीं आये़ यह जान लें शहर सबका है और हम मिलजूल कर इसे स्वच्छ और सुंदर बनाये़ं

त्योहार के मौके पर नगर परिषद के साथ आकर लोगों को साफ-सफाई प्रदान करे़ मुख्य पार्षद समेत वार्ड पार्षद ध्यानी यादव, मुकेश कुमार मुन्ना, मुकेश कुमार, दिनेश ऋषिदेव, दुखा महतो, रविशंकर यादव, वनिता देवी, कमला देवी, रतन देवी, राहेला कौसर समेत पार्षद प्रतिनिधि मो इसरार अहमद, सदानंद पासवान, विलास पासवान, प्रकाश कुमार ने अपने-अपने वार्ड के सफाई कार्य में सहयोग किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें