10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माता पूरी करती हैं भक्तों की सभी मुरादें

आस्था. सार्वजनिक सिंहेश्वर मंदिर स्थित दुर्गा मां की महिमा है अपरंपार सार्वजनिक दुर्गा स्थान सिंहेश्वर की स्थापना का अतीत काफी रोचक व धार्मिक आस्था से परिपूर्ण है. इस संबंध में यहां के बुजुर्गों बताते हैं कि 1982 से ही यहां दुर्गा पूजा की जाती है. सिंहेश्वर दुर्गा मंदिर में भक्तों की सारी मुरादें माता पूरी […]

आस्था. सार्वजनिक सिंहेश्वर मंदिर स्थित दुर्गा मां की महिमा है अपरंपार

सार्वजनिक दुर्गा स्थान सिंहेश्वर की स्थापना का अतीत काफी रोचक व धार्मिक आस्था से परिपूर्ण है. इस संबंध में यहां के बुजुर्गों बताते हैं कि 1982 से ही यहां दुर्गा पूजा की जाती है. सिंहेश्वर दुर्गा मंदिर में भक्तों की सारी मुरादें माता पूरी करती हैं. भक्त सिंहेश्वर दुर्गा मंदिर की महिमा अपरमपार बताते हैं.
सिंहेश्वर : सिंहेश्वर दुर्गा मंदिर में मूर्तिकार मां दुर्गा की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुट गये हैं. सार्वजनिक दुर्गा मंदिर पूजा समिति अन्य वर्षों के भांति इस वर्ष भी उससे बेहतर दुर्गा पूजा के सफल आयोजन को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद दिख रही है. प्रथम पूजा से ही संध्या में माता की आरती की भव्यता देखते ही बनती है. आरती में हजारों की संख्या में माता के भक्त शामिल हो रहे है. आरती के उपरांत हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करते है. वहीं दुर्गा मंदिर के सामने वर्षों से बने बड़े बड़े गड्ढों को मुखिया किशोर सिंह के सौजन्य से भरा जा रहा है. मेला समिति के अध्यक्ष शंकर अग्रवाल, उपाध्यक्ष मनोज कुमार भगत, महासचिव इंद्रदेव स्वर्णकार, सचिव दयानंद चौधरी, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार भगत एवं संगठन मंत्री मनोज कुमार गुप्ता सहित अन्य सदस्य पूजा के आयोजन को सफल बनाने में दिर रात मेहनत कर रहे हैं.
35 वर्षों से सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में हो रही पूजा.19982 से पहले सिंहेश्वर बाजार में एक जगह सिंहेश्वर मंदिर परिसर स्थित दुर्गा मंदिर में हर वर्ष प्रतिमा स्थापित कर माता की पूजा की जाती थी. लेकिन 1982 में मलमास पड़ने के कारण बाजारवासी एवं न्यास समिति के बीच दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर मतभेद उत्पन्न हो गया था. इसी वर्ष शहर के प्रबुद्धजनों ने दुर्गा चौक पर फूसनुमा घर में माता की पूजा की अर्चना शुरू की. तब से लगातार 35 वें वर्ष सिंहेश्वर सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में प्रतिमा स्थापित कर माता की पूजा अर्चना की जा रही है.
सिंहेश्वर में निकाली जायेगी भव्य शेभा यात्रा.
सिंहेश्वर.दुर्गा पूजा को लेकर सिंहेश्वर बाजार में खासा उत्साह देखा जा रहा है. बाजार में मुख्यत दो जगहों पर दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है. सार्वजनिक दुर्गा मंदिर एवं सिंहेश्वर मंदिर परिसर स्थित दुर्गा मंदिर से बैल तोड़ी एवं बेल नौती को लेकर भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी. सप्तमी पूजा के मौके पर गाजे बाजे के साथ बड़े धूम-धाम से बेलतोड़ी के लिए शोभा यात्रा निकाली जायेगी. इस बाबत सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति सिंहेश्वर के अध्यक्ष शंकर अग्रवाल ने बताया कि दुर्गा पूजा के मौके पर सिंहेश्वर में दो दिवसीय मेला का आयोजन होता है.
उन्होंने कहा कि हर वर्ष भांति इस वर्ष भी सप्तमी के मौके पर बेलतोड़ी के लिए भव्य रूप से शोभा यात्रा निकाली जायेगी. नशा पूजा के मौके पर विशेष पूजा का आयोजन होगा. वहीं महाप्रसाद का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि यहां महा प्रसाद में हजारों की संख्या में माता के भक्त भाग लेते है और प्रसाद ग्रहण करते है.
सवा लाख छाग की बलि के बाद स्थापित हुई थी शक्ति. कहा जाता है कि चौहान वंशज के पूर्वज बाबू हेम नारायण सिंह ने पुत्र की प्राप्ति के लिए अररिया जिला के रानीगंज प्रखंड स्थित गुलमन्ती ड्योढ़ी दुर्गा स्थान में पूजा अर्चना कर भगवती को वहां से लाकर पटोरी गांव में स्थापित किया था. भगवती को लाने के क्रम में प्रत्येक कदम पर तांत्रिक पद्धति से पूजा पाठ कर एक छाग की बलि दी गयी थी. इस तरह लगभग सवा लाख छाग की बलि दी गयी थी. छाग नहीं मिलने पर कुम्हर और झींगा की बलि दी गयी.
मन्नतें पूरी करतीं पटोरी की मां दुर्गा. यहां की भगवती की महिमा अपरंपार है. दुर्गा पूजा के अवसर पर हर वर्ष तीन दिनों तक भव्य मेला का आयोजन किया जाता है. इस अवसर पर आसपास के गांवों सहित दूर दराज के लोग हजारों की संख्या में बलि देते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें