मधेपुरा : जिले में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ विद्युत विभाग ने अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत प्रमंडल स्तर पर गठित उड़न दस्ता टीम कहीं भी कभी भी बिजली चोरी की जांच करने पहुंच सकती है. अभियान के पहले ही दिन गठित छापेमारी टीम ने नगर परिषद वार्ड नंबर बीस में छापेमारी कर बिजली चोरी के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. छापेमारी टीम में शामिल कनीय विद्युत अभियंता संतोष कुमार, अमरनाथ गुप्ता,
तारानंद कुमार यादव, समर कुमार, रंजन कुमार सिंह एवं मो शमीम ने वार्ड नंबर बीस में डाक बंगला रोड के समीप विरेंद्र प्रसाद मंडल के घर की जांच की गयी. जांच के क्रम में देखा गया कि उनके यहां सर्विस ताड़ के अतिरिक्त एक और सर्विस ताड़ खीच कर बिजली की चोरी की जा रही है.
बिजली चोरी से नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूसन कंपनी को 82 हजार 650 रूपये की क्षति हुई है. इस संबंध में कनीय विद्युत अभियंता के लिखित आवेदन पर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बताया जाता है कि प्रमंडल स्तर पर गठित टीम द्वारा इन दिनों मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र सहित विभिन्न प्रखंडों में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान की एक खास बात यह है कि टीम में शामिल सदस्यों को पता नहीं रहता है.