12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

49 मामले निष्पादित आयोजन. 1 लाख 69 हजार रुपये की वसूली

जिला एवं सत्र न्यायाधीश मजहर इमाम ने कहा कि लोक अदालत की महत्ता से अब सभी परिचित हैं लोक अदालत लोगों के लिए एक नयी उम्मीद बन गयी है़ मधेपुरा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से मासिक लोक अदालत का आयोजन शनिवार को व्यवहार न्यायालय में किया गया़ इस मौके पर जिला एवं […]

जिला एवं सत्र न्यायाधीश मजहर इमाम ने कहा कि लोक अदालत की महत्ता से अब सभी परिचित हैं लोक अदालत लोगों के लिए एक नयी उम्मीद बन गयी है़

मधेपुरा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से मासिक लोक अदालत का आयोजन शनिवार को व्यवहार न्यायालय में किया गया़ इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मजहर इमाम ने कहा कि लोक अदालत की महत्ता से अब सभी परिचित हैं लोक अदालत लोगों के लिए एक नयी उम्मीद बन गयी है़ लोक अदालत में कुल-49 मामलों का निष्पादन किया गया़ और 1 लाख 69 हजार छह सौ सत्ताईस रुपये राजस्व की वसूली की गयी़
इनमें बिजली से संबंधित 08 मामलों में 76 हजार पांच सौ चोदह रूपये, टेलिफोन से संबंधित 41 मामलों में 93 हजार एक सौ तैरह रूपये वसूल किये गये़
उदाकिशुनगंज प्रतिनिधि के अनुसार, अनुमंडल न्यायालय परिसर उदाकिशुनगंज में भी शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया़ जहां बिजली विभाग से संबंधित वाद के निष्पादन से 28 हजार तथा टेलिफोन से संबंधित मामलो से 21 हजार दौ सौ छियत्तर रुपये की राजस्व की वसूली की गयी़ लोक अदालत में एसडीजेएम अशोक कुमार, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अशोक कुमार, पीके चौधरी, डीसीएलआर विनय कुमार सिंह, बिजली विभाग के एसडीओ दिव्य प्रकाश, टेलिफोन एसडीओ विश्वजीत कुमार आदि मौजूद थे़
लोक अदालत में मामलों का निरीक्षण करते जिला जज.
तीन बेंचों का किया गया गठन
लोक अदालत में विभिन्न मामलों के निष्पादन के लिए तीन बैंच का गठन किया गया़ एडीजे तृतीय रमण कुमार, अधिवक्ता सूचिंद्र कुमार सिंह, शशिशेखर सिंह, बेंच क्लर्क पन्ना लाल पासवान, पंकज कुमार सिंह, तथा अनुसेवक शिवनाथ पांडे की बेंच फेमिली कोर्ट के न्याय कक्ष में दूरसंरचार,जल एवं लोकोपयोगी मामलों की सुनवाई की. वहीं विद्युत विभाग से संबंधित मामलों की सुनवाई एडीजे प्रथम के न्याय कक्ष में सीजीएम विरेंद्र कुमार,
अधिवक्ता नीरज कुमार पिंटू, संध्या कुमारी, बेंच क्लर्क पवन कुमार वर्मा, तपेश्वर बैठा तथा अनुसेवक कृतनारायण राम की बेंच ने किया. वहीं मुसिंफ के न्याय कक्ष में प्रथम श्रेणी न्यायायिक दंडाधिकारी रामचंद्र प्रसाद, अधिवक्ता सुनील किशोर चौधरी, अजय कुमार, बेंच क्लर्क प्रवीण कुमार, पंकज कुमार, अनुसेवक प्रेम चंद्र दास की बेंच प्रीएंपशन के मामलों की सुनवाई की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें