बैजनाथपुर : सौरबाजार थाना के बैजनाथपुर पुलिस शिविर क्षेत्र स्थित तीरी पंचायत के सबैला गांव वार्ड 5 महादलित टोला में एक महिला को मिरगी का दौरा पड़ा. इसी दौरान उसकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, तीरी पंचायत के सबैला वार्ड पांच महादलित टोला निवासी बरसाती सादा का 25 वर्षीय पत्नी बुधनी देवी बुधवार करीब चार बजे शाम में मवेशी की चारा लाने खेत गयी थी कि अचानक मिरगी उठने के क्रम में पानी भरे गड्ढे में गिर गयी.
उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. शाम करीब पांच बजे मजदूरी कर आ रही दो चार महिला ने उसे देखा. जिसके बाद उसके घर सूचना दी गयी. दो छोटी-छोटी बच्ची की मां की मौत को देख पति सहित घरवालों का हाल बुरा था.