7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी भरे गड्ढे में गिरने से महिला की मौत

बैजनाथपुर : सौरबाजार थाना के बैजनाथपुर पुलिस शिविर क्षेत्र स्थित तीरी पंचायत के सबैला गांव वार्ड 5 महादलित टोला में एक महिला को मिरगी का दौरा पड़ा. इसी दौरान उसकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, तीरी पंचायत के सबैला वार्ड पांच महादलित टोला निवासी बरसाती सादा का 25 वर्षीय पत्नी बुधनी देवी बुधवार करीब […]

बैजनाथपुर : सौरबाजार थाना के बैजनाथपुर पुलिस शिविर क्षेत्र स्थित तीरी पंचायत के सबैला गांव वार्ड 5 महादलित टोला में एक महिला को मिरगी का दौरा पड़ा. इसी दौरान उसकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, तीरी पंचायत के सबैला वार्ड पांच महादलित टोला निवासी बरसाती सादा का 25 वर्षीय पत्नी बुधनी देवी बुधवार करीब चार बजे शाम में मवेशी की चारा लाने खेत गयी थी कि अचानक मिरगी उठने के क्रम में पानी भरे गड्ढे में गिर गयी.

उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. शाम करीब पांच बजे मजदूरी कर आ रही दो चार महिला ने उसे देखा. जिसके बाद उसके घर सूचना दी गयी. दो छोटी-छोटी बच्ची की मां की मौत को देख पति सहित घरवालों का हाल बुरा था.

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय मुखिया मुकेश कुमार, पूर्व मुखिया विजय यादव, प्रखंड प्रमुख नजमूल निशा, सीओ रमेश कुमार व बैजनाथपुर पुलिस शिविर अध्यक्ष रूदल कुमार दल-बल के साथ गुरुवार की सुबह घटनास्थल पहुंच कर घटना की जानकारी ली. स्थानीय मुखिया मुकेश कुमार ने मृतका के पति को 1500 रुपये अंत्येष्टि राशि दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें