21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा नेता के खिलाफ करेंगे मानहानि का केस

मोबाइल लोकेशन की मांग किये जाने के विरोध में आयोजित प्रेसवार्ता में मंत्री चंद्रशेखर ने कहा गलत बयानबाजी करनेवालों को सीबीआइ जांच की दी खुली चुनौती मधेपुरा : नता ने जब दल विशेष को विधानसभा से लेकर लोकसभा और अब पंचायत चुनाव तक में नकार दिया है, तो ये लोग अपना मानसिक संतुलन खो बैठे […]

मोबाइल लोकेशन की मांग किये जाने के विरोध में आयोजित प्रेसवार्ता में मंत्री चंद्रशेखर ने कहा

गलत बयानबाजी करनेवालों को सीबीआइ जांच की दी खुली चुनौती
मधेपुरा : नता ने जब दल विशेष को विधानसभा से लेकर लोकसभा और अब पंचायत चुनाव तक में नकार दिया है, तो ये लोग अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. यही कारण है कि क्षेत्र में घूम-घूम कर अनर्गल बयानबाजी करते फिर रहे हैं. लेकिन, हर चीज की सीमा होती है. गलत बयानबाजी करनेवालों को मैं केंद्रीय एजेंसी सीबीआइ से मामले की जांच कराने की खुली चुनौती देता हूं.
भाजपा नेता के…
ऐसे अनर्गल आरोप लगा कर मेरी राजनीतिक छवि को धूमिल करने का प्रयास करने वाले प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार के खिलाफ मैं मानहानि का मुकदमा करूंगा. रविवार को जिला मुख्यालय स्थित जिला अतिथि गृह में सूबे के आपदा प्रबंधन मंत्री सह मधेपुरा विधायक प्रो चंद्रशेखर प्रेसवार्ता के दौरान विरोधियों पर उबल रहे थे.
जानबूझ कर समस्या खड़ा करने की हो रही साजिश
पंचायत चुनाव में गंठबंधन के पक्ष में दिये गये जनता के फैसले को अंगीकार करने के बजाय भाजपा के नेता सामाजिक सदभाव बिगाड़ कर प्रशासन के सामने जानबूझ कर समस्या खड़ा करने की साजिश कर रही है. छुटभैये से लेकर बीजेपी के तथाकथित बड़े नेताओं की मंशा है कि जनता और पुलिस के बीच खूनी खेल हो, ताकि उस पर राजनीतिक रोटी सेक कर न्याय के साथ विकास कर रहे नीतीश सरकार को बदनाम करें. इसी के तहत पराजित प्रत्याशियों तथा उनके समर्थकों का नकाब ओढ़ कर भाजपा समर्थकों ने गम्हरिया में अलोकतांत्रिक तरीके से सीओ और एएसपी को बंधक बना कर रखा.
प्रेसवार्ता में राजद जिलाध्यक्ष देव किशोर यादव व कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह यादव ने कहा कि विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार बिहार में कभी भाजपा की जमीन तैयार करने में सफल नहीं हो सकते, क्योंकि उनका काम केवल सामाजिक सदभाव और आपसी भाईचारा को बीमार कर प्रो चंद्रशेखर जैसे लोकप्रिय मंत्री को बदनाम कर जनता को गुमराह करना. इस दौरान तेज नारायण यादव मौजूद थे.
तो मैं राजनीति से ले लूंगा संन्यास
प्रेसवार्ता में मंत्री ने कहा कि झूठ की बुनियाद पर खड़ी राजनीति जब फरेब का शृंगार कर जनता को लुभाना चाहती है, तो उसका वही हश्र होता है जो बिहार की राजनीति में भारतीय जनता पार्टी का हुआ है. बिहार में सरकार बनाने का सपना देखनेवाले बीजेपी को जब जनता ने नकार दिया है तो वे झूठ और फरेब का सहारा ले रहे ं. उन्होंने स्पष्ट कहा कि मधेपुरा तो दूर अगर दरभंगा प्रमंडल की सीमा तक भी मेरे मोबाइल का लोकेशन मिलता है, तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें