21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संचालक समेत तीन गिरफ्तार

सफलता . मधेपुरा थाना के मठाही ओपी क्षेत्र में मिनीगन फैक्टरी का खुलासा जिला पुलिस ने मधेपुरा थाना के मठाही ओपी क्षेत्र से हथियार बनाने की सामग्री व हथियार के साथ मिनीगन फैक्टरी के संचालक पुंजीत यादव समेत तीन को गिरफ्तार किया है. मधेपुरा : मधेपुरा थाना के मठाही ओपी क्षेत्र से हथियार बनाने की […]

सफलता . मधेपुरा थाना के मठाही ओपी क्षेत्र में मिनीगन फैक्टरी का खुलासा

जिला पुलिस ने मधेपुरा थाना के मठाही ओपी क्षेत्र से हथियार बनाने की सामग्री व हथियार के साथ मिनीगन फैक्टरी के संचालक पुंजीत यादव समेत तीन को गिरफ्तार किया है.

मधेपुरा : मधेपुरा थाना के मठाही ओपी क्षेत्र से हथियार बनाने की सामग्री व हथियार के साथ मिनीगन फैक्टरी के संचालक पुंजीत यादव समेत तीन को गिरफ्तार किया गया है. पुंजीत पूर्व में हत्याकांड में सात साल की सजा काट कर विगत दिनों जेल से रिहा हुआ था. इस बाबत एसपी विकास कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि चार निर्मित हथियार, 22 जिंदा कारतूस के साथ गन बनाने की मशीन, कच्चा सामान, औजार, बैरल व शराब बरामद किया गया है. हथियारों में दो देसी पिस्टल, एक देसी मासकेट व एक राइफल शामिल है.

अन्य जानकारी खंगालने में जुटी पुलिस : पुलिस यह खंगालने में लगी है कि इस तरह की अवैध सामग्री किन अपराधियों को सप्लाई किया जाता था. पुंजित जिले के बाहर के किन अपराधियों के साथ संपर्क में था. पिछले 17 मई को पुंजित ने दहशत फैलाने के लिए मठाही क्षेत्र में ही भूमि विवाद के एक मामले में फायरिंग की थी. इसके अलावा भी कई अन्य मामले उस पर दर्ज है. एसपी ने कहा कि अपराध नियंत्रण की दिशा में प्रभावी अभियान चला रही मधेपुरा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है. इसमें शामिल टीम को पुरस्कृत किया गया है.

मिनीगन फैक्टरी से कई हथियार व गोली बरामद

सअनि महेश यादव एवं विशेष छापामारी दल के सिपाही अभिषेक कुमार सिंह, अमर कुमार, गुड्डू कुमार एवं कमांडो विपीन कुमार द्वारा छापेमारी कर पुंजित यादव को गिरफ्तार किया गया. पुंजित के पास से एक लोडेड देसी पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस मिला. पूछताछ के क्रम में पुंजित ने बताया कि उसके घर पर कई निर्मित हथियार हैं और वह अपने भाई गुड्डू और क्रांति के साथ मिलकर मिनीगन फैक्टरी चलाता है. इसके बाद एसपी ने सदर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर मनीष कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर पुंजित के घर छापेमारी का आदेश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें