खुलासा . मधेपुरा यूको बैंक में 57 लाख रुपये से अधिक के फर्जीवाड़ा का मामला
Advertisement
खजांची ने बनायी लाखों की संपत्ति
खुलासा . मधेपुरा यूको बैंक में 57 लाख रुपये से अधिक के फर्जीवाड़ा का मामला मधेपुरा यूको बैंक में 57 लाख रुपये से अधिक के फर्जीवाड़े में निलंबित मुख्य खजांची मुकेश कुमार ने हाल के दिनों में लाखों की संपत्ति बनायी है. मुकेश पर बैंक प्रबंधन द्वारा एफआइआर भी दर्ज कराया गया है. मधेपुरा : […]
मधेपुरा यूको बैंक में 57 लाख रुपये से अधिक के फर्जीवाड़े में निलंबित मुख्य खजांची मुकेश कुमार ने हाल के दिनों में लाखों की संपत्ति बनायी है. मुकेश पर बैंक प्रबंधन द्वारा एफआइआर भी दर्ज कराया गया है.
मधेपुरा : गम्हरिया प्रखंड के औराही एकपरहा के मुकेश के पिता रविंद्र यादव रोड रोलर के खलासी हुआ करते थे. वे पीडब्लूडी से चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के तौर पर सेवानिवृत हुए है. मुकेश और उसका भाई शशि को यूको बैंक में नौकरी मिली. नौकरी के थोड़े दिन के भीतर ही ईंट भट्ठा, जेसीबी, दो ट्रेक्टर, स्कॉर्पियो, अल्टो समेत आलिशान घर की वजह से मुकेश की चर्चा पूरे गांव में होने लगी. मठाही के व्यापारी से भारी रकम देकर चालू ईंट भटठा खरीद कर मुकेश ने सबको सकते में डाल दिया.
वहीं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपने भाई शशि को युको बैंक की नौकरी से इस्तीफा दिला कर पंचायत समिति पद पर लड़ा रहा है. मुकेश का सबसे छोटा भाई रेलवे में कार्यरत है. इसके अलावा पटना एवं अन्य शहरों में भी मुकेश द्वारा संपत्ति खरीदने की चर्चा जोड़ों पर है. ऐसी भी आशंका व्यक्त की जा रही है कि मुकेश के भाई शशि द्वारा भी बैंक में भारी गड़बड़ी की गयी है.
मधेपुरा युको बैंक में दो खाता खोल कर 57 लाख से अधिक राशि की गड़बड़ी की गयी है.
न तो खाता धारक का पता सही है न ही खाता. सभी खातों में विभिन्न चेक से राशि जमा करा कर फिर निकासी कर ली गयी. इस मामले में बेगुसराय अंचल कार्यालय की टीम के जांच के बाद सहायक प्रबंधक खेलानंद मुख्य खजांची मुकेश कुमार, क्लर्क अमित कुमार को निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध सोमवार को एफआइआर दर्ज करवायी गयी है. जांच में फर्जी लेनदेन के बड़े रैकेट के लिप्त होने के संकेत मिल रहे है. खास बात यह है कि इस मामले में संलिप्त तीनों बैंक कर्मी मधेपुरा के ही रहने वाले है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement