17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों ने एचएम को दी धमकी

आरोप . साइकिल राशि की मांग को लेकर छात्रों का उत्पात कुमारखंड प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय रहटा की प्रधानाध्यापिका कामिनी कुमारी ने जान से मारने की नीयत से थ्रीनट दिखा कर धमकाने का आरोप विद्यालय के ही दो छात्रों पर लगाया है. उन्होंने इस संबंध में कुमारखंड थाने में आवेदन दिया है. पुिलस मामले […]

आरोप . साइकिल राशि की मांग को लेकर छात्रों का उत्पात

कुमारखंड प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय रहटा की प्रधानाध्यापिका कामिनी कुमारी ने जान से मारने की नीयत से थ्रीनट दिखा कर धमकाने का आरोप विद्यालय के ही दो छात्रों पर लगाया है. उन्होंने इस संबंध में कुमारखंड थाने में आवेदन दिया है. पुिलस मामले की जांच कर रही है.
कुमारखंड : थाना को दिये आवेदन में प्रधानाध्यापिका ने बताया कि गुरुवार को सुबह सात बजे जब वह कार्यालय में बैठी थी, तो रहटा निवासी इंद्र देव पासवान का पुत्र चिरंजीत कुमार अपने भाई दीपक कुमार के साथ कार्यालय आकर उनके साथ बदतमीजी की. दोनों इसी विद्यालय के छात्र हैं और वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2016 में शामिल हुए हैं.
उन्होंने बताया कि इन लड़कों ने साइकिल राशि की मांग की, जबकि अनुसूचित जाति के लिए आवंटित राशि अभी तक विभाग से उपलब्ध नहीं हुई है. इसके लिए कई बार विभाग को भी सूचित किया जा चुका है. मना करने पर चिरंजीत ने रोड जाम करने और देख लेने की धमकी दी. इससे पहले भी इन छात्रों ने कई बार प्रताड़ित करने की कोशिश की है. चिरंजीत अपने कमर में देसी पिस्टल खोंस रखा था. प्रधानाध्यापिका ने जब इस बारे में पूछा तो दीपक ने कहा कि पिस्टल लेकर यह थाने भी जाता है.
छात्रों की इस हरकत से वह बेहद आतांकित महसूस कर रहीं है. इस बाबत विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कुमारखंड थाने में आवेदन दे कर अपनी सुरक्षा की गुहार लगायी है. जिससे की विद्यालय का संचालन सही ढंग से किया जा सके. इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व स्थानीय मुखिया को दिया गया है.
इस बाबत कुमारखंड थानाध्यक्ष महेश कुमार रजक ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है. अगर आवेदन दिया गया है, तो जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
छात्राओं का विवाद पहुंचा थाने तक
आलमनगर.प्रखंड के ढलहा मध्य विद्यालय में दो छात्राओं के बीच हुई ठोकर लगने से उपजे विवाद की परिणति दो गांवों के बीच तनातनी तथा मारपीट तक पहुंच गयी. मामला बिगड़ते देख दोनों गांव के ग्रामीणों व बुद्धिजीवियों के सहयोग से सूचना पाकर आलमनगर थाना पुलिस पदाधिकारी के बीच बचाव व बैठक कर मामले को शांत कराया गया. इस बाबत प्राप्त सामाचार के अनुसार छात्र दिलीप कुमार, छात्रा संगीता कुमारी, सिखा कुमारी ने बताया कि स्कूल की छात्रा सबिता जब मध्याह्न भोजन खा कर अपना प्लेट रखने जा रही थी तो महमुदा गांव की छात्रा संगीता से टकरा गयी.
टकराने के बाद दोनों में हाथापायी हुई. जिसे शिक्षकों द्वारा बीच बचाव कर सुलझा दिया गया. संगीता कुमारी अपने घर जाकर अपने माता पिता को मारपीट करने की सूचना दी. जिसपर संगीता के माता पिता विद्यालय आकर विद्यालय में मौजूद शिक्षक राकेश कुमार महबूब आलम, नीरज कुमार ठाकुर के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए गाली गलौज करने लगा जिसका विरोध ढलहा गांव के ग्रामीणों किया तो ढलहा गांव के ग्रामीण से भी संगीता के माता पिता सहित अभिभावक से उलझ गये एवं मारपीट करने लगा मामला गंभीर होते देख शिक्षकों ने अपनी जान बचाने की गुहार मोबाइल स्थानीय आलमनगर थाना को दिया.
घटना की सूचना मिलते ही एस आई राजेंद्र प्रसाद ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले को शांत कराया एवं छात्र छात्राओं से घटना की बाबत जानकारी ली. घटना की सूचना पर प्रखंड शिक्षक संघ के सचिव अच्चुतानंद सिंह, पुर्व मुखिया विरेंद्र कुमार सिंह सहित दोनों गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने बैठक कर महमुदा के सितो मंडल के द्वारा माफी मांगे जाने पर मामले को शांत कर सुलह कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें