मधेपुरा : सदर प्रखंड के श्रीपुर चकला मध्य विद्यालय परिसर में रविवार से तीन दिवसीय अखिल भारतीय भगैत महासम्मेल चल रहा है. महासम्मेल का उद्घाटन सांसद राजेश रंजन उफ पप्पू यादव ने विधिवत रूप से किया. मौके पर सांसद ने कहा कि धर्म की कल्पना सदाशिव नानक ने संपूर्ण मानव जगत के कल्याण के लिए किया है.
उन्होंने कहा कि आज मानव सभ्यता के शोषण के लिए कुछ लोग धर्म बना रहे है. धर्म राज का मतलब है सबका कल्याण. इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि रामकुमार यादव, मोहन मंडल, मुखिया चंदन कुमार सहित अन्य मौजूद थे.