थानाधक्ष्य के द्वारा दिया गया आश्वासन दोषी लोगों नहीं बख्शा जायेगा
Advertisement
पुलिस प्रशासन पर ग्रामीणों का फुटा आक्रोश
थानाधक्ष्य के द्वारा दिया गया आश्वासन दोषी लोगों नहीं बख्शा जायेगा थाना अध्यक्ष ने बताया की पीड़ित द्वारा अभी तक नहीं दिया गया है लिखित आवेदन शंकरपुर : थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग शंकरपुर बिरेली मुख्य पथ पर रविवार के संध्या अपराधियों ने शिव शक्ति गैस एजेंसी के मुंशी से दस हजार नकदी और मोबाइल […]
थाना अध्यक्ष ने बताया की पीड़ित द्वारा अभी तक नहीं दिया गया है लिखित आवेदन
शंकरपुर : थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग शंकरपुर बिरेली मुख्य पथ पर रविवार के संध्या अपराधियों ने शिव शक्ति गैस एजेंसी के मुंशी से दस हजार नकदी और मोबाइल लूट पाट की घटना को लेकर शंकरपुर थाने में मामला दर्ज नहीं होने के कारण ग्रामीणों में स्थानीय पुलिस प्रसासन के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है. मालूम हो कि अपराधियों द्वारा शिव शक्ति गैस एजेंसी के कर्मी अशोक मंडल रविवार को शंकरपुर बाजार से डोर टू डोर गैस डिलेवरी कर संध्या के करीब पांच बजे अपनी गैस गाड़ी लेकर सिंहेश्वर लौट रहा था.
इस क्रम में शंकरपुर बिरैली मुख्य पथ पर जिरवा गांव के समीप दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच लोगों ने गाड़ी को ओवर टेक कर रोक दिया और लूटपाट करना शुरू कर दिया. शोरगुल होने पर बीच बचाव करने के लिए कुछ आदमी पंहुचा. लेकिन हमलावर मुंशी के साथ घटना को अंजाम देते रहे उसी समय शंकरपुर थाना के जमादार नकुल प्रसाद भी पुलिस बल के साथ रायभिर की और से भ्रमण करते हुए उक्त स्थल पर पंहुचा तो मुंशी ने जान बचने की गुहार पुलिस पदाधिकारी से लगाया.
लेकिन जामदार ने घटना को नजर अंदाज करते हुए पीड़ित को थाने पहुंच कर आवेदन देने की बात कह कर चलते बने. इतने बात सुनने के बाद घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों में पुलिस के प्रति आक्रोश भड़क गया और खदेड़ कर एक युवक को पकड़ लिया और तत्काल घटना की सूचना थानाध्यक्ष अनंत कुमार और जिले के पुलिस पदाधिकारी को दूरभाष से दिया गया.
जिस पर थाना अध्यक्ष अनंत कुमार और सिंहेश्वर थाना पुलिस बल ने तत्काल पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पंहुचा. ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस के प्रति काफी अक्रोशित हो गये और थाना के जमादार नकुल प्रसाद पर आरोप लगाते हुए कह रहा था कि जब पुलिस के आंख के सामने अपराधी के द्वारा घटना को अंजाम दिया जा रहा था तो पुलिस ने अपराधी को पकड़ने के बजाय थाने में आने की बात कहते हैं.
थानाधक्ष्य के द्वारा आश्वासन दिया गया कि दोषी लोगों को बख्शा नहीं जायेगा. बुद्धिजीबियों के सहयोग से उग्र ग्रामीणों को शांत किया गया. पीड़ित मुंशी को पूछताछ के लिए थाना लाया गया. इस बाबत पीड़ित मुंशी ने थाने में बताया कि मैं शंकरपुर से डोर टू डोर गैस का डिलेवरी कर सिंहेश्वर लौट रहा था. इस दौरान दो मोटर साइकिल पर सवार पांच युवकों ने मेरा गाड़ी रोक कर मेरे साथ मारपीट कर 10 हजार रुपये और मोबाइल भी छीन लिया.
विश्वसनीय सूत्रों की माने तो स्थानीय पुलिस अपनी कमजोरी को छुपाने के लिए दोनों पक्षो से वार्तालाप कर मामले को खत्म कर दिया है और मुंशी से लूटे गए रुपये और मोबाइल भी थाना अध्यक्ष के सामने लोटा दिया गया है. इस बाबत थाना अध्यक्ष अनंत कुमार ने बताया की पीड़ित द्वारा अभी तक लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. लेकिन सभी हमलावर का पहचान कर ली गयी है. सभी अपराधियों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement