जीतापुर, मधेपुरा : मुरलीगंज प्रखंड के भतखोरा बाजार अंतर्गत दुर्गा मंदिर परिसर में तीन दिवसीय पावन प्रज्ञा पुराण कथा एवं ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया. यज्ञ में हरिद्वार से आये विद्वानों ने श्रद्धालुओं को कथा के माध्यम से कहा कि मांस मदिरा से जहां आम जनों की बुद्धि व विवेक खत्म होता है. वहीं पैसे की बर्बादी भी होती है.
शराब पीने से घर में विभिन्न प्रकार का तनाव उत्पन्न होता है. समाज में द्वेष की भावना बढ गयी है. लोगों में वैमनश्यता घर कर गयी है. एक दूसरे पर विश्वास करना भुल गये है. लोगों में मदिरा मांस का सेवन बढ गया है. जिसे रोकने की जरूरत है. इसके लिए गायत्री परिवार से जुड़ने की आवश्यकता है. हरिद्वार से आये कथा वाचक सुनील शर्मा, अमर ज्योति, रमेश चंद्र कुमार यादव के द्वारा गायत्री मंत्र के दीक्षा में लगभग सौ लोगों को विद्यारंध संस्कार, पुषपन संस्कार, नामकरण संस्कार का दीक्षा दिया गया.
कार्यक्रम की समाप्ति दीप यज्ञ के साथ किया गया. जिसमें कहा गया सभी लोगों का कल्याण हो. इन्हीं आशीष के साथ तीन दिवसीय भव्य गायत्री महायज्ञ का समापन हो गया. इस अवसर पर साथ आये उमाकांत जी, महेश तीवारी, मिलन देवी, भवेशानंद भारती मौजूद थे. मौके पर विनोद साह, सुरेंद्र साह, बसंत गुप्ता, युगल किशोर यादव, सुधीर सिंह, बौआ सिंह, अनिल सिंह, टनटन सिंह, पिंटू साह, रमेश मंडल, बैजू यादव, मो सत्तार, सुरज, संतोष साह सहित सैकड़ों की संख्या में भक्त जन मौजूद थे.