14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर दे वीणा वादिनी वर दे

बसंत पंचमी . सरस्वती पूजा आज बसंत पंचमी का नाम आते ही रंग, गुलाल और अबीर जेहन में आ जाता है. बंगाल, बिहार और झारखंड में इस दिन माता सरस्वती की पूजा धूमधाम से की जाती है. वहीं दूसरी ओर बसंत ऋतु के आगमन पर पूरा गांव समाज उत्सवी हो जाता है. कहीं- कहीं लोग […]

बसंत पंचमी . सरस्वती पूजा आज
बसंत पंचमी का नाम आते ही रंग, गुलाल और अबीर जेहन में आ जाता है. बंगाल, बिहार और झारखंड में इस दिन माता सरस्वती की पूजा धूमधाम से की जाती है. वहीं दूसरी ओर बसंत ऋतु के आगमन पर पूरा गांव समाज उत्सवी हो जाता है. कहीं- कहीं लोग इस दिन भगवान को अबीर चढ़ा कर होली की शुरुआत करने की परंपरा रही है. वहीं दूसरी ओर कृषि आधारित समाज में किसान और हलवाहा के बीच संबंध का नवीनीकरण होता है.
मधेपुरा : जिला मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंडों में आज हंस वाहिनी विद्या की देवी मां शारदे की अराधना धूम धाम से की जायेगी. सभी सरकारी व गैरसरकारी विद्यालय महाविद्यालय सहित कोचिंग सेंटर व क्लबों में पूजा की तैयारी पूरी की जा चकूी है. शहर में कई जगहों पर भव्य पूजा पंडाल बन कर तैयार हो गया है. शुक्रवार को सुबह से लेकर शाम तक पूजा का आयोजन किया जायेगा. वहीं पूजा पंडालों में प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया जायेगा.
पूजा के मौके पर कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित की जायेगी. शहर के चौक-चौराहों के अलावा निजी विद्यालयों को भव्य पंडाल का रूप देकर आकर्षक ढंग से सजाया गया है.
इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के कई जगहों पर सरस्वती जन्मोत्सव के मौके पर मेले का आयोजन भी किया जाता है. यहीं वजह है कि मिथिलांचल के घर-घर में मां सरस्वती की पूजा लोग करते हैं. खासकर गली-गली में स्थापित प्रतिमा व दर्शन को निकले श्रद्धालु की भीड़ मनमोहक होती है. शनिवार को जिले भर में मां सरस्वती की पूजा की जायेगी.
खूब बिके सजावट के सामान
सरस्वती की प्रतिमा व पूजा पंडाल को सजाने के लिए लोगों ने सजावट के सामान की जम कर खरीदारी की है. पारंपरिक सामान के अलावा चायनिज झालरों की भी खूब बिक्री हुई है. इसके अलावा कई जगह पूजा पंडाल में प्रशिक्षित कलाकारों द्वारा भी सजावट की गयी है. इसके अलावा प्रसाद के लिए बुनिया सहित अन्य फलों का प्रबंध है. ज्ञात हो कि इसके अलावा कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे.
सरस्वती पूजा के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए मधेपुरा एसपी कुमार आशीष ने जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों व थानाध्यक्षों को कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किये है.
सरस्वती पूजा बसंत पंचमी के दौरान पुराने विवाद और सांप्रदायिक तनाव के मददे नजर सभी चिन्हत स्थानों पर संबंधित थानाध्यक्षों को पर्याप्त संख्या में पूजा पंडालों के पास पुलिस पदाधिकारी और सुरक्षा बलों को प्रतिनियुक्त करने का आदेश दिया गया है. वहीं एसपी ने प्रतिमा विसर्जन के लिए मार्गों का चयन कर पुलिस अधिकारियों के 12 मार्गों अब तक भौतिक सत्यापन करवाकर अन्य चििन्हत मार्गों का सत्यापन कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश भी दिया है. थानाध्यक्षों को विशेष निर्देश देते हुए एसपी ने कहा कि सभी पूजा पंडालों पर विशेष रूप से निगाह रखें. किसी भी सांप्रदाय की भावना से आहत करने वाले काटूर्न, झांकी और अशलील गीत पूजा पंडालों के पास बजने पर सख्ती से रोक लगाये. अफवाह और गलत फेरमी फैलाने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश भी थानाध्यक्षों को दिया गया है.
वहीं एसपी ने सभी थानाध्यक्षों एवं ओपी अध्यक्षों को सभी पूजा पंडालों को बिहार पुलिस अधिनियम 2007 की धारा 66 एवं बिहार पुलिस हस्तक 1978 के नियम 23 के अंतर्गत नये धार्मिक जुलूसों का स्वीकृति देने और उनके लिए लाइसेंस निगर्त करने का निर्देश दिया गया है. ज्ञात हो कि अब तक 182 पूजा पंडालों को लाइसेंस निर्गत किया गया है.
एसपी ने कहा है कि शुक्रवार की शाम तक सभी पूजा पंडालों को लाइसेंस निर्गत किये जाय. बिना लाइसेंस के पूजा स्थल पर लॉडस्पीकर बजाना गैर कानूनी माना जायेगा. वहीं प्रतिमा विसर्जन के दौरान विशेष एतिहात बरतते हुए सभी प्रतिमा जुलूस मार्ग रंक्षण उपलब्ध करवाने का निर्देश एसपी ने दिया है. एसपी ने कहा है कि पूजा पंडाल एवं विसर्जन जुलूस में डीजे का इस्तेमाल पूर्णत: बाधित है. डीजे इस्तेमाल करने पर डीजे का जब्त कर पूजा कमेटी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें