10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आश्वासन . गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में जिलाधिकारी ने किया ध्वजारोहण

गुड़गांव की तर्ज पर होगा िजले का विकास मधेपुरा : गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह को संबाधित करते हुए जिलाधिकारी मो सोहैल ने कहा कि मधेपुरा का विकास गुड़गांव की तर्ज पर होगा. विकास का क्रम रेल फैक्ट्री निर्माण से शुरू हो रहा है. यह समझौता फ्रांस के राष्ट्रपति और भारत के राष्ट्रपति के बीच […]

गुड़गांव की तर्ज पर होगा िजले का विकास

मधेपुरा : गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह को संबाधित करते हुए जिलाधिकारी मो सोहैल ने कहा कि मधेपुरा का विकास गुड़गांव की तर्ज पर होगा. विकास का क्रम रेल फैक्ट्री निर्माण से शुरू हो रहा है. यह समझौता फ्रांस के राष्ट्रपति और भारत के राष्ट्रपति के बीच हुआ है. विकास की राह पर मधेपुरा चल पड़ा है.
पांच वर्षों में इस जिले को सड़क, पानी व बिजली जैसी मूलभूत सुविधा लोगों तक पहुंच जायेगी. इसके अलावा जिले में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य द्रुत गति से शुरू है. राज्य सभा सांसद शरद यादव ने 72 पूलों के निमार्ण कार्य का शिलान्यास किया है. जिस पर बहुत जल्द कार्य शुरू किया जायेगा. शिक्षा के क्षेत्र में काफी सुधार हुआ है. 33 मध्य विद्यालय को उत्क्रमित का दर्जा दिया गया है. बिजली के क्षेत्र में तेजी से सुधार किया जा रहा है. 224 गांव में बिजली पहुंचायी जायेगी.
नवंबर तक हर गांव में बिजली की सुविधा बहाल होगी. डीएम ने कहा कि जिले में डीलरों की नियुक्ति प्रक्रिया जारी है. इससे लाभूकों को अनाज उठाने में सुविधा मिलेगी. इस दौरान जिला पदाधिकारी ने स्वतंत्रता सेनानी स्व कमलेश्वरी प्रसाद यादव, स्व भूपेंद्र नारायण मंडल एवं स्व. शिव नंदन प्रसाद मंडल को याद किया. समारोह का संचालन स्काउट गाइड के जय कृष्ण यादव ने किया. वहीं जिला न्यायालय में जिला जज मजहर इमाम ने तिरंगा फहराया.
गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित करते हुए एसपी कुमार आशीष ने कहा कि गणतंत्र दिवस इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है. आज के दिन हम सभी समाज राज देश के लिए कुछ करने का संकल्प ले. इस अवसर पर डीडीसी मिथलेश कुमार, सदर एसडीएम संजय कुमार निराला, एएसपी राजेश कुमार, डीएसपी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें