ग्वालपाड़ा : श्री कृष्ण दिव्य धाम मसानघाट अरार घाट में पुसी पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले मेला का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवेश कुमार सिंह द्वारा फीता काट कर किया गया. इस अवसर पर बीडीओ ने कहा की मेला से आपसी सौहार्द व भाईचारा का प्रतीक है. यहां सभी लोग आपसी भेद-भाव भूल कर मेला का आनंद उठाते हैं. वहीं मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि लगभग ढाई दशक पूर्व अरार घाट का पुसी पूर्णिमा मेला सिहेंश्वर मेला के बाद दूसरे स्थान पर आता था.
Advertisement
पूसी पूर्णिमा मेला का आगाज
ग्वालपाड़ा : श्री कृष्ण दिव्य धाम मसानघाट अरार घाट में पुसी पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले मेला का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवेश कुमार सिंह द्वारा फीता काट कर किया गया. इस अवसर पर बीडीओ ने कहा की मेला से आपसी सौहार्द व भाईचारा का प्रतीक है. यहां सभी लोग आपसी भेद-भाव भूल कर […]
लेकिन ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मेला थोड़ा कमजोर हो गया है. वहीं उपस्थित लोगों ने कहा कि अगर सभी ग्रामीणों का सहयोग मिलेगा तो मेला की रोनक फिर से लौट सकती है. यह मेला 24 से तीस जनवरी तक चलता है. मेला में बाबा रास लीला उदा बाजार के द्वारा दो दिन, एक दिन जागरण एवं कंचन भारती खगरीया सुभाष दास अयोध्या राम टहल दास ऋषिकेश के द्वारा प्रवचन का कार्यक्रम किया जा रहा है.
मेला के आकर्षण के लिये ड्रेगन झूला, जय दुर्गा जगत लीला, जगत धाम कटिहार के द्वारा चार पैरवाले मनुष्य के द्वारा करतब दिखाया जा रहा है. पूसी पूर्णिमा के दिन कोसी स्नान कर गंगा स्नान के समान समझा जाता है.
मौके पर संजय कुमार, रणविजय चौधरी, मेला समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार, सचिव निरज कुमार व रूपेश कुमार, उपेंद्र चौधरी, पप्पू कुमार, दीपक रजक, रतन कुमार, राम नारायण यादव आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement