मधेपुरा : सरकार की सभी योजनाओं का लाभ अब विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के सीधे बैंक खाता में जायेगा. इस महत्वाकांक्षी योजना को लेकर जिले सहित प्रखंड के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का जिले स्थित बैंकों में खाता खोलने की प्रक्रिया शुरू है. बैंकों में स्कूली बच्चों की भीड़ देखी जा रही है. वहीं कस्टमर सर्विस प्वाइंट […]
मधेपुरा : सरकार की सभी योजनाओं का लाभ अब विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के सीधे बैंक खाता में जायेगा. इस महत्वाकांक्षी योजना को लेकर जिले सहित प्रखंड के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का जिले स्थित बैंकों में खाता खोलने की प्रक्रिया शुरू है. बैंकों में स्कूली बच्चों की भीड़ देखी जा रही है.
वहीं कस्टमर सर्विस प्वाइंट पर भी खात खोलने के लिए बच्चों की भीड़ देखी जा रही है. शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन ने जिले सहित प्रखंडों में सभी बैंकों को निर्देशित किया है वे स्कूली छात्रों का खाता खोले जिससे सरकारी के सभी योजनाओं का लाभ जिले के छात्र-छात्राओं को मिल सकें.
खाता खोलने की प्रक्रिया : इस संबंध में जिला मुख्यालय स्थित इलाहाबाद बैंक के अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि बच्चों का खाता खोलने में बैंक पूरी मदद कर रही है. खाता खोलने के लिए आधार कार्ड, निवास प्रमाण, पिता का मतदाता पहचान पत्र, बिजली बिल, राशन कार्ड में से पता के प्रूफ के तौर पर कोई एक खाता फॉर्म के साथ संलग्न करना है.
साथ ही बच्चों का संबंधित विद्यालय द्वारा जारी फोटो प्रमाण पत्र आवश्यक है. बैंक कर्मियों की कोशिश है कि सभी बच्चों का जल्द खाता खोला जाय. लेकिन आवश्यक कागजात नहीं रहने पर खाता खोलने में परेशानी आती है. वैसे बच्चों के अभिभावकों को निर्देश दिया जा रहा है. आवश्यक कागजात उपलब्ध होने के बाद खाता खोल दिया जायेगा.
बैंकों में सुबह से रहती है भीड़ : खाता खोलने को लेकर जिला मुख्यालय स्थित बैंकों में बच्चों की भीड़ देखी जा रही है. योजना का लाभ लेने के उदेश्य से बच्चे व उनके अभिभावक बैंकों में सुबह से ही लगे रहते है. हालांकि जिले के कुछ बैंकों में बच्चों को खाता खोलने में परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है.
कस्टमर सर्विस प्वाइंट: कस्टमर सर्विस प्वाइंट में सभी बैंकों का खाता खोला जा रहा है. यहां बच्चे व अभिभावकों की भीड़ देखी जा रही है. सीएस प्वाइंट में खाता खोलने के कारण बैंकों में कम भीड़ रहती है. बच्चे सुबह से जरूरी कागजात के साथ खाता फॉर्म संलग्न कर अपना खाता खुलवा रहे है. हालांकि जिन बच्चों का खाता नहीं खुला है उनके माता पिता के खाता में सरकारी लाभ मिलेगा. लेकिन सभी बच्चों का खाता खोलना अनिवार्य है.