अग्नि कांड में बच्ची समेत सात पशुओं की मौत , कई झुलसे — उदाकिशुनगंज पेज की लीड – फोटो – मधेपुरा 09 कैप्शन – घटना स्थल पर जांच करते अधिकारी — अग्नि कांड में लाखों की संपत्ति जल कर राख — प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज/बिहारीगंज, मधेपुराअनुमंडल के बिहारीगंज प्रखंड के कुछ ही दूरी पर सोमवार की रात नहर पर बसे लोगों के घर में हुई अग्निकांड में दो परिवारों के एक बच्ची की मौत आग में झुलस जाने के कारण हो गयी. जबकि दूसरी बच्ची जिंदगी और मौत से अस्पताल में जूझ रही है. घटना में सात मवेशियों की मौत हो गयी. जिससे गृह स्वामी को लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ गया है. आग कैसे लगी, यह कोई बताने को तैयार नहीं है. जिस समय घर में आग लगी थी उस समय गांव के सभी नींद में थे. उक्त प्रखंड के मोहनपुर चौमुख वार्ड नंबर 16 के स्वर्गीय बेचन मुखिया की पत्नी बिजली देवी व महेश मुखिया नहर पर घर बना कर परिवार के साथ रह रहे थे. सोमवार की रात घर में अचानक आग लग गयी. जब तक सोये लोगों की आंखें खुलती तब तक तो बड़ा हादसा हो चुका था. सुप्तावस्था में बेचन मुखिया की 12 वर्षीय पुत्री गीता कुमारी के बदन में आग लगने के बाद बाहर नहीं भाग सकी. जिसके कारण उसकी मौत मौके पर ही हो गयी. आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. लेकिन तब तक में महेश मुखिया 14 वर्षीय पुत्री चिंकी कुमारी के बदन में भी आग लग चुकी थी. लेकिन लोगों ने अपना जान जोखिम में डाल कर चिंकी को किसी तरह तत्काल बचा लिया गया. जिसका इलाज पीएचसी बिहारीगंज में चल रहा है. लोगों के जमा हो जाना से बहुतों की जान तो बच गयी. लेकिन बेचन मुखिया की बेटी, बकरी का तीन बच्चा, दो बकरी, एक गाय, एक बछरा की मौत आग से झुलस जाने के कारण हो गयी. जबकि कई मवेशी गंभीर रूप से जख्मी हो गये है. जिसका उपचार चल रहा है. — सीओ ने प्रभावित परिवार को दिया मुआवजा– घटना की जानकारी मिलते ही मंगलवार को सीओ कुमार कुंदन लाल घटना स्थल पर पहुंच कर स्वर्गीय बेचन मुखिया की पत्नी बिजली देवी व महेश मुखिया को राहत व आपदा प्रबंधन विभाग मद से चेक व एक-एक क्विंटल खाद्यान उपलब्ध कराया. सीओ ने प्रावधान के अनुसार मृत बच्ची व मवेशियों का भी मुआवजा बाद में प्रभावित परिवार के परिजनों को दिया जायेगा. उधर बिहारीगंज थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मृत गीता कुमारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया गया है. — नहर बांध को बनाया था शरण स्थली — प्रभावित वास्तव में मोहनपुर चोमुख वार्ड नंबर 16 का रहने वाले है. लेकिन विगत कई वर्षों से गांव छोड़ कर नहर पर झोपड़ी बना कर परिवार के साथ रहा करते थे. जहां लोगों की संख्या कम करने के कारण आग पर जल्द काबू नहीं पाया जा सका. — कैसे लगी आग — आग कैसे और किसके घर से लगी यह कोई बताने की स्थिति में नहीं है. कोई कहता है कि ढिबरी से आग लगी है तो कोई कहता है अलाव से आग लगी है. खैर आग जैसे भी लगी हो जान माल को काफी नुकसान पहुंचा है. जिसकी भारपायी निकट भविष्य में होने की संभावनाएं नहीं. — जल गये अनाज — धान कटनी के बाद दाना तैयार कर प्रभावित परिवार ने खाने के लिए घर में रखा क्था. लेकिन आग लगने के कारण धान, चावल, गेहूं व दाल भी जल गये. जिससे ऐसे परिवारों के समक्ष भविष्य में खाद्यान्न की समस्या उत्पन्न हो सकती है. जिन परिवारों का दोनों शाम का भोजन कैसे जुट पायेगा इसकी भी चिंता इन परिवार को होने लगी है. चूंकि सरकारी सहायता तो छनिक है. — ठंड में जल गये आशियान — सोमवार की रात इन लोगों के घरों में आग तो लगी ही मवेशी व अनाज भी जल गये. साथ – साथ बेटी की भी मौत हो गयी. जिसका गम दिल से दूर भी नहीं हुआ है कि मंगलवार के सुबह से ही रिमझिम बारिश भी होने लगी है. कड़ाके की भी ठंड भी अपना काल रूप दिखा रही है. खुले आकाश के नीचे ऐसे परिवारों का जीना कठिन तपस्या के बराबर हो गया है. घटना स्थल पर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष विरेंद्र यादव आजाद व राजनीति चौधरी ने कहा कि ऐसे परिवारों को अविलंब इंदिरा आवास मिलनी चाहिए.
BREAKING NEWS
अग्नि कांड में बच्ची समेत सात पशुओं की मौत , कई झुलसे
अग्नि कांड में बच्ची समेत सात पशुओं की मौत , कई झुलसे — उदाकिशुनगंज पेज की लीड – फोटो – मधेपुरा 09 कैप्शन – घटना स्थल पर जांच करते अधिकारी — अग्नि कांड में लाखों की संपत्ति जल कर राख — प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज/बिहारीगंज, मधेपुराअनुमंडल के बिहारीगंज प्रखंड के कुछ ही दूरी पर सोमवार की रात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement